दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'हैप्पी बर्थडे मॉम', प्रीति जिंटा ने मां को विश किया बर्थडे, 'सोल्जर' बॉबी देओल ने किया ऐसा रिएक्ट - Preity Zinta mother birthday

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपनी मां को बर्थडे विश कर खूबसूरत तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं. देखिए एक्ट्रेस का खूबसूरत पोस्ट.

प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा

By

Published : Dec 1, 2022, 11:53 AM IST

Updated : Dec 1, 2022, 12:04 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा भले ही फिल्मों से दूर चली गई हों, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोरती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत पोस्ट करने के लिए मशहूर हैं. पहले एक्ट्रेस ने अपने जुड़वां बच्चों का बर्थडे सेलिब्रेशन फैंस संग शेयर किया था अब एक्ट्रेस ने अपनी मां को बर्थडे विश कर खूबसूरत तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं.

'हैप्पी बर्थडे मॉम'

प्रीति जिंटा ने मां निलप्रभा जिंटा को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए एक खूबसूरत पोस्ट किया है. इस पोस्ट के साथ प्रीति ने मां संग खूबसूरत तस्वीरें भी साझा की हैं. प्रीति ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे मॉम,आपको आज, कल और हमेशा ढेर सारी खुशियां, प्यार, हंसी और अच्छी हेल्थ मिलती रहे, लव यू'. प्रीति जिंटा के इस बधाई पोस्ट पर एक्ट्रेस के को-एक्टर बॉबी देओल ने रिएक्ट करते हुए बधाई दी है. बॉबी ने लिखा है, हैप्पी..हैप्पी बर्थडे आंटी'.

प्रीति जिंटा का फिल्म करियर

बता दें, प्रीति जिंटा ने साल 1998 में शाहरुख खान स्टारर फिल्म दिल से अपने बॉलीवुड की करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं, जिसमें से कुछ हिट को कुछ फ्लॉप साबित हुईं. प्रीति की अगर हिट फिल्मों की लिस्ट की बात करें तो बॉबी देओल संग सॉल्जर, अक्षय कुमार संग संघर्ष, आमिर खान के साथ दिल चाहता है, ऋतिक रोशन के साथ कोई मिल गया, शाहरुख खान के साथ कल हो ना हो और वीर जारा जैसी हिट फिल्मों काम कर चुकी हैं.

अब कहा हैं प्रीति जिंटा?

पिछली बार प्रीति जिंटा को सनी देओल स्टारर फिल्म भैयाजी सुपरहिट (2018) में देखा गया था. वहीं, छोटे पर पर्दे पर प्रीति शो फ्रेश ऑफ द बोट (2020) में नजर आई थीं. प्रीति जिंटा ने साल 2016 में अमेरिकी मैन जेन गुडइनफ से शादी रचाई थी. गौरतलब है कि प्रीतिं जिंटा ने एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के खिलाफ जो छेड़खानी के आरोप लगाए थे, गुडइनफ इस केस में अहम गवाह थे. प्रीति अब पति गुडइनफ संग अमेरिका में अपनी जिंदगी जी रही हैं.

ये भी पढे़ं :Pathaan New Poster: शाहरुख खान ने शेयर किया 'पठान' का नया पोस्टर, फैंस से पूछा...

Last Updated : Dec 1, 2022, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details