KK Birth Anniversary : केके की बर्थ एनिवर्सरी पर रुला देगा सिंगर की बेटी का पोस्ट, फैंस भी बोले- We Miss You Legend - Taamara Krishna
KK Birth Anniversary : दिवंगत सिंगर केके की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके फैंस और परिजनों की आंखें उन्हें याद कर फिर नम हो गई हैं. वहीं, केके की बेटी ने पिता के नाम ऐसा पोस्ट किया है, जिसे पढ़ने के बाद किसी के भी आंसू आ जाए.
हैदराबाद : पॉपुलर दिवंगत सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गाने और उनकी दिल को छूने वाली आवाज आज भी उनको हमारे जहन में जिंदा रखे हुए है. किसी को भी नहीं पता था कि केके दुनिया को ऐसे अलविदा कह देंगे. केके का निधन कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान तबीयत बिगड़ने से हुआ था और वो मनहूस दिन 31 मई 2022 था.
आज 23 अगस्त 2023 को सिंगर का 54वां बर्थडे है. इस मौके पर सिंगर के फैंस की आंखे नम हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें एक बार फिर श्रद्धांजलि के साथ विश किया जा रहा है. वहीं, सिंगर की बेटी तामरा कृष्ण ने भी पिता को विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है.
तामरा ने दिवंगत पिता केके को उनके 54वें बर्थडे पर विश करते हुए अपने पोस्ट में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे डैड, इतना प्यार करती हूं आपको कि कभी बयां भी नहीं कर पाऊंगी, जिंदगी में वापस आने के लिए थैंक्स, मतलब मेरे सपनों में, आशा करता हूं कि मैं आप मेरे साथ दोबारा केक खा सके'.
फैंस भी हुए भावुक
इधर, सिंगर केके की आवाज के दिवाने फैंस उन्हें याद कर भावुक हो रहे हैं और उन्हें नम आंखों से जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, वी मिस यू सर. दूसरे फैन ने लिखा है, आवाज के इस जादूगर का बर्थडे है, आपको जन्मदिन मुबारक, बहुत मिस करता हूं आपको'. वहीं, केके के एक और फैन ने लिखा है, सर, आपके गाने सुन ऐसा लगता है कि आप हमारे आसपास हैं, मिस यू लेजेंड.