मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की बेटी निशा देवगन आज 20 अप्रैल को 20 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर निशा को उनके परिजन, दोस्त और उनके फैंस सोशल मीडिया पर खूब विश कर रहे हैं. वहीं, अजय और काजोल ने भी बेटी निशा के नाम अलग-अलग बर्थडे पोस्ट कर बेटी को खूब प्यार दिया. अब निशा देवगन को एक मिस्ट्री बॉय ने जन्मदिन की बधाई दी है. इस मिस्ट्री बॉय ने निशा संग अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं. विश करने की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर दौड़ रही हैं. आखिर कौन यह है मिस्ट्री बॉय?
'हैप्पी बर्थडे बेबी.....'
बता दें, दानिश गांधी नामक इस शख्स ने निशा देवगन संग अपनी तस्वीरें शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. इन तस्वीरों में निशा इस मिस्ट्री बॉय संग एक रेस्टोरेंट में बैठी नजर आ रही हैं. निशा ने व्हाइट रंग का टॉप और दानिश ने वाइन कलर की शर्ट पहनी हुई है. दानिश गांधी ने निशा को बर्थडे विश कर लिखा है, हैप्पी बर्थडे बेबी सिस्टर'.