मुंबई: अमिताभ बच्चन ने अपने 81वें जन्मदिन पर एक बार फिर से अपने फैंस से रूबरू होने के लिए जलसा के बाहर आए. बॉलीवुड के मेगास्टार ने जलसा के बाहर हाथ जोड़कर और गर्मजोशी से हाथ हिलाकर अपने फैंस का अभिवादन करते दिखें. बिग बी का ये लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट वीडियो साझा किया है. वीडियो में बिग बी अपने जलसा से बाहर आते दिखते हैं और एक ऊंची जगह पर खड़े होकर हाथ जोड़ और हिलाकर अपने फैंस का अभिवादन करते हैं. वीडियो देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेगास्टार किसी विशेष पूजा में शामिल हुए थे. उनके माथे पर लगे चंदन और गले में फूलों की माला साफ देखा जा सकता है.