हैदराबाद :हिंदी सिनेमा के 'हीमैन' धर्मेंद्र 8 दिसंबर को 87 साल के हो गये हैं. धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसरली में हुआ था. धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेता हैं और बीते छह दशक से फिल्मों में एक्टिव हैं. धर्मेंद्र ने अपने लंबे फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्में दी हैं. धर्मेंद्र की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और उनके चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है. इस खास मौके पर उन्हें फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने एक पोस्ट के जरिए धर्मेंद्र को उनके 87वें जन्मदिन पर बधाई दी है.
अजय देवगन ने दी बधाई
धर्मेंद्र के 87वें बर्थडे पर अजय देवगन ने धर्मेंद्र के एक फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. इस तस्वीर को शेयर कर अजय ने लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे'. अजय ने यह तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. वहीं, सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के फैंस उनकी लंबी उम्र की कामना कर उन्हें जन्मदिन पर खूब शुभकामनाएं दे रहे हैं.
धर्मेंद्र का फिल्मी करियर
धर्मेंद्र ने साल 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से हिंदी सिनेमा में दस्तक दी थी. धर्मेंद्र ने 1960-69 तक तकरीबन 50 फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया है. इस दौरान उन्होंने 'शोला और शबनम', 'अनपढ़', 'पूजा के फूल', 'आई मिलन की बेला' जैसी शानदार फिल्में की. इसके बाद 1970-79 के दौरान धर्मेंद 140 से ज्यादा फिल्मों में दिखे. इसमें 'मेरा नाम जोकर', 'नया जमाना', 'मेरा गांव मेरा देश', 'राजा जानी', 'सीता और गीता', 'शोले' जैसे दमदार फिल्मों से स्टारडम हासिल किया. इन दो दशकों तक धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा पर खूब राज किया. इसके बाद वह पिता और साइड रोल में नजरा आने लगे.
धर्मेंद्र की अपकमिंग फिल्में
धर्मेंद्र को पिछली बार फिल्म 'यमला पगला दिवाना फिर से' (2018) में देखा गया था. अब धर्मेंद्र की अपकमिंग फिल्मों होम प्रोड्क्शन की फिल्म 'अपने 2' और करण जौहर निर्देशित फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शामिल है. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढे़ं :शादी की पहली सालगिरह मनाने पति विक्की कौशल संग पहाड़ों में पहुंचीं कैटरीना कैफ, देखें तस्वीरें