मुंबई : खूबसूरत एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अब शादी कर अपना घर बसा चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बीते साल 2022 में बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया संग मेहमानों से भरे राजस्थान के शाही किले में सात फेरे लिए थे. हंसिका और सोहेल की इस शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हुई थी. अब हंसिका मोटवानी अपने पिया सोहेल का बर्थडे (18 मार्च) सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पति संग अपनी पुरानी से लेकर नई यादों का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर हंसिका मोटवानी ने पति को प्यार से बर्थडे विश भी किया है. वहीं, सोहेल ने भी हंसिका को रिटर्न गिफ्ट दिया है.
सोशल मीडिया पर पति सोहेल संग हंसिका ने फुल ऑफ इन्जॉय वीडियो शेयर कर लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे बेबी'. वहीं, हंसिका के इस बधाई पोस्ट पर सोहेल ने लव यू बेबी लिखकर धन्यवाद कहा है. इस रोमांटिक वीडियो में हंसिका और सोहेल के घूमने-फिरने की यादें सिमटी हुई हैं.