मुंबई :बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपने पति और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को बड़े ही रोमांटिक ढंग से बर्थडे विश किया है. अथिया ने सोशल मीडिया पर पति राहुल संग अपनी कॉजी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ अथिया ने पति के नाम प्यारा कैप्शन भी लिखा है. केएल राहुल 18 अप्रैल को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. इससे पहले केएल राहुल के ससुर और बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी और उनके फैंस ने क्रिकेटर को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दी थी. फैंस अभी भी सोशल मीडिया पर राहुल को बर्थडे विश कर रहे हैं. बता दें, केएल राहुल इन दिनों आईपीएल के मौजूदा सीजन में खेल रहे हैं.
मेरी सबसे बड़े आशीर्वाद - अथिया शेट्टी
अथिया शेट्टी ने पति के नाम बर्थडे पोस्ट शेयर कर दो रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में अथिया ने राहुल के गले में हाथ डाला हुआ है और दूसरी तस्वी में वह पति की बाहों में दिख रही हैं. इन पति संग इन कॉजी तस्वीरों को शेयर कर अथिया ने कैप्शन में लिखा है, मेरे सबसे आशीर्वाद को जन्मदिन की ढेरों बधाई'. अथिया के पति के नाम इस लविंग पोस्ट पर अब फैंस और सेलेब्स भी क्रिकेटर को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. सिंगर सोफी चौधरी ने अथिया के पोस्ट पर लिखा है जन्मदिन मुबारक के एल राहुल. वहीं, टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने इमोजी शेयर किए हैं. वहीं, फैंस भी कपल की जोड़ी को खूबसूरत बताते हुए प्यार बांट रहे हैं.
बता दें, कपल ने लंबे समय तक एक-दूजे को डेट करने के बाद मौजूदा साल में शादी रचाई थी.
ये भी पढ़ें : KL Rahul : सुनील शेट्टी ने दी दामाद KL राहुल को जन्मदिन की बधाई, क्रिकेटर ने पत्नी अथिया संग काटा केक