दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉक्स ऑफिस पर 'गुंटूर कारम' से आगे निकली 'हनुमान', कमाई में महेश बाबू की फिल्म को छोड़ा पीछे - तेजा सज्जा

Hanuman Vs Guntur Kaaram : तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम से आगे निकल गई है. वहीं, 'हनुमान' की नजर अब 150 करोड़ के कलेक्शन पर है.

Hanuman Vs Guntur Kaaram
हनुमान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2024, 12:16 PM IST

हैदराबाद :टॉलीवुड एक्टर तेजा सज्जा की सुपरहीरो फिल्म हनुमान बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट हो रही है. फिल्म हनुमान ने महज 4 दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया और अब फिल्म 150 करोड़ की ओर बढ़ रही है. हनुमान के साथ बीती 12 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर 5 और फिल्में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की एक्शन फिल्म गुंटूर कारम, धनुष की कैप्टन मिलर, विजय सेतुपति-कैटरीना कैफ की मेरी क्रिसमस, शिवाकार्तिकेयन की अयलान और अरुण विजय की मिशन चैप्टर 1 भी रिलीज हुई हैं. हनुमान ने बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्मों के पटखनी दे दी है.

हनुमान ने गुंटूर कारम को छोड़ा पीछे

हालांकि हनुमान की कुल कमाई गुंटूर कारम से कम हैं, लेकिन फिल्म 5 वें दिन के कलेक्शन के मामले में इसे पछाड़ दिया है. गुंटूर कारम पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.50 करोड़ और हनुमान 12.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. अब हनुमान वर्ल्डवाइड 150 करोड़ की ओर बढ़ रही है.

गुंटूर कराम और हनुमान का कलेक्शन

हनुमान ने बॉक्स ऑफिस पर 7.56 करोड़ से खाता खोला था और गूंटूर कारम ने 94 करोड़ से. वहीं, गुंटूर कारम का कुल पांच दिनों का कलेक्शन 185.4 करोड़ हो चुका है और हनुमान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ की ओर बढ़ रहा है. हनुमान ने इंडिया में 68.60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं, छठे दिन की कमाई से गुंटूर कारम डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छूती दिख रही है.

छठे दिन की कमाई

बता दें, आज 17 जनवरी को गुंटूर कारम और हनुमान अपनी रिलीज के छठे दिन में एंट्री कर चुकी हैं. गुंटूर कारम ने पहले दिन 41.3 करोड़, दूसरे दिन 13.55 करोड़, तीसरे दिन 14.05 करोड़, चौथे दिन 14.1 करोड़, पांचवें दिन 11.16 करोड़ का डोमेस्टिक कलेक्शन किया है. सैकनिल्क के अनुसार गुंटूर कारम छठे दिन 1.42 करोड़ (अनुमानित) का कलेक्शन करती दिख रही है और वहीं 'हनुमान' छठे दिन 3.42 करोड़ (अनुमानित) कमा रही है.

ये भी पढे़ं : 'हनुमान' ने बॉक्स ऑफिस पर 4 दिनों में छुआ 100 करोड़ का आंकड़ा, खुशी से झूमे डायरेक्टर बोले- मेरी पहली सेंचुरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details