हैदराबाद :टॉलीवुड एक्टर तेजा सज्जा की सुपरहीरो फिल्म हनुमान बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट हो रही है. फिल्म हनुमान ने महज 4 दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया और अब फिल्म 150 करोड़ की ओर बढ़ रही है. हनुमान के साथ बीती 12 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर 5 और फिल्में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की एक्शन फिल्म गुंटूर कारम, धनुष की कैप्टन मिलर, विजय सेतुपति-कैटरीना कैफ की मेरी क्रिसमस, शिवाकार्तिकेयन की अयलान और अरुण विजय की मिशन चैप्टर 1 भी रिलीज हुई हैं. हनुमान ने बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्मों के पटखनी दे दी है.
हनुमान ने गुंटूर कारम को छोड़ा पीछे
हालांकि हनुमान की कुल कमाई गुंटूर कारम से कम हैं, लेकिन फिल्म 5 वें दिन के कलेक्शन के मामले में इसे पछाड़ दिया है. गुंटूर कारम पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.50 करोड़ और हनुमान 12.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. अब हनुमान वर्ल्डवाइड 150 करोड़ की ओर बढ़ रही है.