दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने को बेताब हैं 'हनुमान' के एक्टर-डायरेक्टर, खुद को बताया बड़ा भक्त - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हनुमान

Hanuman : बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही फिल्म हनुमान के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा और एक्टर तेजा सज्जा ने खुलकर बात की है. हनुमान की मेकिंग आइडिया से लेकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इनविटेशन तक उन्होंने फिल्म से जुड़ी कई अहम बातों का खुलासा किया है.

Hanuman
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2024, 5:31 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 6:09 PM IST

हैदराबाद :बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त टॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' (जिसके असल किरदार का फिल्म में नाम हनु-मैन है) छाई हुई है. फिल्म डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की ओर बढ़ रही है. आज 18 जनवरी को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना एक हफ्ता पूर कर लेगी. ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो बीती 12 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म हनुमान अपने पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का डोमेस्टिक कलेक्शन कर लेगी. हनुमान की नौजवान डायरेक्टर और एक्टर की जोड़ी (प्रशांत वर्मा और तेजा सज्जा) फिल्म की सक्सेस से काफी खुश हैं. इस बाबत एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फिल्म और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के साथ कई अहम बातों पर चर्चा की. आइए जानते हैं.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान प्लान कर रिलीज की गई फिल्म?

एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा और एक्टर तेजा सज्जा से फिल्म पर खुलकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म हनुमान को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दौरान रिलीज करने का प्लान किया गया था?

इस पर फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने कहा, नहीं ऐसा नहीं हैं, बल्कि हमारी फिल्म तो पहले ही रिलीज हो जाती, लेकिन देरी होने के कारण हमारी फिल्म मकर संक्रांति पर रिलीज हुई, मैं यह कहना चाहूंगा कि खुद हनुमान जी हमारी इस फिल्म को यहां तक लेकर आए हैं, आपको बता दूं, मैंने फिल्म के सीक्वल पर भी काम शुरू कर दिया है. डायरेक्टर ने आगे कहा, जब मैंने इस फिल्म के बारे में सोचा था, तो लोगों ने मुझे हनुमान मंदिर जाने और उनका नाम जपने की सलाह दी.

हनुमान की सक्सेस पर क्या बोले एक्टर?

वहीं, फिल्म के एक्टर तेजा सज्जा से जब हनुमान की सक्सेस पर बात की तो उन्होंने कहा, मैं जहां भी जा रहा हूं, फैंस मुझे हनु-मैन बुला रहे हैं. वहीं, जब फिल्म में उनके लुक पर सवाल किया गया तो डायरेक्टर ने कहा, मैंने इस फिल्म को बेहद नैचुरल तरीके से बनाया है, ताकि दर्शकों को कुछ भी बनावटी ना लगे'.

शानदार वीएफएक्स पर डायरेक्टर ने क्या कहा?

फिल्म के शानदार वीएफएक्स पर मिली तारीफ के सवाल पर डायरेक्टर ने खुलासा कर कहा, इस तरह की फिल्मों में वीएफएक्स सबसे अहम है और हमें इसकी पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए, वीएफएक्स ज्यादा से ज्यादा रियल लगे, इस पर जोर देना बहुत जरुरी है, मेरे पास वीएफएक्स की थोड़ी बहुत नॉलेज है, जो मेरी फिल्म में काम कर गई है.

राम मंदिर के लिए 5 रुपये दान का आइडिया कहां से आया?

आपको बता दें, फिल्म प्रोड्यूसर ने हर टिकट में से 5 रुपये राम मंदिर निर्माण के लिए भेजे हैं, इसका आंकड़ा 1 करोड़ रुपये आंका गया है. ऐसे में जब इस इंटरव्यू में पूछा गया कि यह आइडिया कैसे आया तो इस पर डायरेक्टर और एक्टर क्या बोले जानिए..?

हनुमान के डायरेक्टर ने कहा, मैं थोड़ा अंधविश्वासी हूं और इमोशनल भी हूं और हमारी फिल्म के प्रोड्यूसर भी मानते हैं कि इस तरह के काम करने से उद्धार होता है, तो हमने दर्शकों पर दवाब ना डालते हुए खुद ही यह प्लान किया कि अपनी फिल्म की हर टिकट में से 5 रुपये इस धार्मिक कार्य के लिए दान करेंगे.

शूटिंग सेट पर नंंगे पैर जाते थे

बता दें, हनुमान की पूरी टीम इस फिल्म की शूटिंग के दौरान नंगे पैर ही रही थी. एक्टर से डायरेक्टर तक सभी सेट पर जाने से पहले अपने जूते चप्पल बाहर उताकर आते थे. वहीं, फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हनुमान के पोस्टर के पास जाने के दौरान एक्टर राणा दग्गुबती ने भी अपने जूते उतारे थे, जिसके लिए उनके फैंस उनकी खूब तारीफ की थी.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इनविटेश पर क्या बोले?

वहीं, इस इंटरव्यू में एक्टर तेजा सज्जा और प्रशांत से पूछा गया क्या वे राम भक्त हैं, क्या वह राम मंदिर निर्माण से खुश हैं और क्या वे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिलने पर वहां जाएंगे?

इस पर एक्टर और डायरेक्टर दोनों ने हां में जवाब देते हुए कहा, हमें इंतजार है कि हमें भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिले और हम वहां जरूर जाएंगे, अगर नहीं मिलता है तो बाद में अपनी फैमिली के साथ वहां जाएंगे.

ये भी पढ़ें :Watch : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाएंगे अनुपम खेर, रामनामी पहन बोले- रामलला पूर्वजों का...
Last Updated : Jan 18, 2024, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details