दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'हनुमान' की हैट्रिक, महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' को यहां तीसरी बार पछाड़ा, जानें दोनों फिल्मों का कलेक्शन - हनुमान बनाम गुंटूर कारम

Hanuman beats Guntur Kaaram Third Time : तेजा सज्जा की सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की एक्शन फिल्म 'गुंटूर कारम' को डे वाइज कमाई में तीसरी बार बॉक्स ऑफिस पर पटखनी दी है. जानें दोनों फिल्मों की कितनी कमाई हुई है.

Hanuman beats Guntur Kaaram
हनुमान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2024, 10:27 AM IST

Updated : Jan 19, 2024, 12:19 PM IST

हैदराबाद :थिएटर्स में साउथ सिनेमा से रिलीज हुई सुपरहीरो फिल्म हनुमान इन दिनों खूब शोर मचा रही है. प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हनुमान' अपनी प्रेजेंटेशन से दर्शकों को लुभा रही है. फिल्म की कहानी और वीएफएक्स को ऑडियंस खुलकर इन्जॉय कर रही है. यही कारण है कि महज 20 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म महज 4 दिनों में ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई. फिल्म हनुमान मकर संक्रांति के मौके पर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म गुंटूर कारम के साथ रिलीज हुई थी. बीते तीन दिनों से हनुमान ने दैनिक कमाई से गुंटूर कारम को बहुत पीछे छोड़ दिया है. यह सिलसिला पांचवें दिन की कमाई से शुरू हुआ था जो 7वें दिन भी जारी रहा है.

200 करोड़ कमाकर भी हनुमान से पिछड़ रही गुंटूर कारम

बता दें, गुंटूर कारम और हनुमान ने बीती 18 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया. एक हफ्ते में महेश बाबू की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ तो हनुमान ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बीते दिन (7वें दिन) गुंटूर कारम ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था तो वहीं अब हनुमान डोमेस्टिक कलेक्शन में 100 करोड़ के आंकड़े से थोड़ी ही दूर है.

दोनों की 7वें दिन की कमाई?

हनुमान के सातवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने इंडिया में 9.45 करोड़ रुपये बटोरे हैं, वहीं, गुंटूर कारम 7वें दिन महज 4.65 करोड़ ही कमाई पाई. बता दें, हनुमान का डोमेस्टिक कलेक्शन 90 करोड़ पहुंच चुका है और कहा जा रहा है कि जिस तरह से हनुमान डबल डिजिट में कमाई कर रही है, उस हिसाब से आठवें दिन की कमाई से हनुमान डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से छू लेगी. हनुमान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 130 करोड़ रुपये हो चुका है.

आठवें दिन की कमाई में गुंटूर कारम से आगे

वहीं, हनुमान की आठवें दिन की अनुमानित कमाई पर नजर डाले तो यह 10 से 12 करोड़ बताई जा रही है. इधर, गुंटूर कारम आठवें दिन की कमाई में भी हनुमान से पिछड़ती दिख रही है. गुंटूर कारम की आठवें दिन की अनुमानित कमाई महज 4 से 5 करोड़ ही आंकी गई है.

ये भी पढे़ं :'गुंटूर कारम' की 200 करोड़ी क्लब में एंट्री, महेश बाबू की फिल्म ने एक हफ्ते में किया कुल इतना कलेक्शन

Last Updated : Jan 19, 2024, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details