हैदराबाद :थिएटर्स में साउथ सिनेमा से रिलीज हुई सुपरहीरो फिल्म हनुमान इन दिनों खूब शोर मचा रही है. प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हनुमान' अपनी प्रेजेंटेशन से दर्शकों को लुभा रही है. फिल्म की कहानी और वीएफएक्स को ऑडियंस खुलकर इन्जॉय कर रही है. यही कारण है कि महज 20 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म महज 4 दिनों में ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई. फिल्म हनुमान मकर संक्रांति के मौके पर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म गुंटूर कारम के साथ रिलीज हुई थी. बीते तीन दिनों से हनुमान ने दैनिक कमाई से गुंटूर कारम को बहुत पीछे छोड़ दिया है. यह सिलसिला पांचवें दिन की कमाई से शुरू हुआ था जो 7वें दिन भी जारी रहा है.
200 करोड़ कमाकर भी हनुमान से पिछड़ रही गुंटूर कारम
बता दें, गुंटूर कारम और हनुमान ने बीती 18 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया. एक हफ्ते में महेश बाबू की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ तो हनुमान ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बीते दिन (7वें दिन) गुंटूर कारम ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था तो वहीं अब हनुमान डोमेस्टिक कलेक्शन में 100 करोड़ के आंकड़े से थोड़ी ही दूर है.
दोनों की 7वें दिन की कमाई?