जयपुर.बॉलीवुड और टॉलीवुड की अदाकारा हंसिका मोटवानी की शादी की रस्में जयपुर के वॉर फोर्ट मूंडोता में 2 दिन से जारी है. शुक्रवार को मेहंदी की रस्म के बाद शनिवार की सुबह पोलो ग्राउंड पर मैच के बाद डे पार्टी हुई. गुलाबी सर्दी के बीच हंसिका मोटवानी सफेद गाउन में अपने मंगेतर सोहेल के साथ नजर आईं.
हंसिका स्पोर्ट्स शूज पहनकर डांसिंग फ्लोर पर 'केसरिया तेरा इश्क है पिया...' पर सोहेल के साथ थिरकती (Hansika Motwani wedding Celebrations in Jaipur) नजर आईं. इस दौरान कपल की जोरदार डांसिंग केमिस्ट्री नजर आई. इसके पहले दोनों सफेद रंग की विंटेज कार से उतरकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे. हंसिका की मां ने दोनों का स्वागत किया.