मुंबई: मंगलवार को हंसिका मोटवानी ने उन खबरों को झूठा बताया है. जिनमें दावा किया जा रहा था कि टॉलीवुड में एक्ट्रेस के साथ कास्टिंग काउच की घटना हुई है. हालांकि इन खबरों में किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया गया था. इन सब बातों पर हंसिका ने सामने आकर खुलासा किया है और कहा है कि ये सब बकवास छापना बंद करें.
कुछ ऑनलाइन पब्लिकेशन के द्वारा दावा किया जा रहा था कि हंसिका ने अपने एक साक्षात्कार में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथ हुये कास्टिंग काउच के अनुभव के बारे में बात की थी. इसके जवाब में हंसिका ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा, 'मैंने यह टिप्पणी कभी नहीं की यह सब बकवास छापना बंद करो'. उन्होंने कहा कि कोई भी बात पब्लिश करने से पहले उसे क्रॉस चेक जरुर कर लें. कभी भी आंख बंद करके खबरों को प्रकाशित ना करें.