दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शादी के लहंगे के लिए हंसिका मोटवानी को पड़ी फंड की जरूरत!, फुटओवर ब्रिज पर बैठ कर रहीं ये काम - Finding Funds

फिल्म 'कोई मिल गया' में बतौर बाल कलाकार नजर आईं खूबसूरत एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने हाल ही में सगाई रचाई है और अब उनकी शादी की बारी है. लेकिन इससे पहले एक्ट्रेस ने फुटओवर ब्रिज से एक तस्वीर शेयर की हैं, जहां वह फंड तलाशती दिख रही हैं.

हंसिका मोटवानी
हंसिका मोटवानी

By

Published : Nov 12, 2022, 10:05 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 10:12 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरहीरो ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म 'कोई मिल गया' में बतौर बाल कलाकार नजर आईं खूबसूरत एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी की चर्चा बीते कई दिनों से जोरों पर हैं. हाल में ही एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन मंगेतर सोहेल कथौरिया से पेरिस स्थित एफिल टॉवर के सामने सगाई रचाई थी. एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की रोमांटिक तस्वीरें भी साझा की थीं. अब इन दिनों हंसिका विदेश में अपनी शादी की शॉपिंग में जुटी हैं और वह अपने लहंगे के लिए फंड जुटा रही हैं.

शादी के लहंगे के लिए फंड की जरूरत?

अब हंसिका ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वह एक फुटऑवर ब्रिज पर कैजुअल लुक में बैठी हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने ब्लैक फुल स्लीव टी-शर्ट पर ब्लू डेनिम और व्हाइट-ब्राउन कंट्रास्ट में कैजुअल शूज पहने हुए हैं. उनके आस-पास पर्सनल और शॉपिंग बैग रखे हुए हैं. इस तस्वीर को शेयर कर हंसिका ने लिखा है, 'अपनी शादी का लहंगा के लिए फंड ढूंढ रही हूं'. यानि हंसिका ने मजाकिया अंदाज में फैंस संग यह प्यारी तस्वीर शेयर की है.

कब है शादी ?

मीडिया की मानें तो अब एक्ट्रेस की शादी की तारीख सामने आ गई है. खबर है कि साउथ फिल्मों में एक्टिव अभिनेत्री हंसिका आगामी 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगी. यह एक रॉयल वेडिंग बताई जा रही है, जो राजस्थान स्थित एक 450 साल पुराने किले में होने जा रही है.

शादी की सभी फेस्टिविटिज और कल्चरल प्रोग्राम 2 से 4 दिसंबर के बीच इस 450 साल पुराने फोर्ट में ही होंगे. वहीं, शादी में आने वाले सभी मेहमानों का स्वागत भी इस फोर्ट में होगा और वे सभी फोर्ट के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म जगत में हंसिका मोटवानी की शादी एक शाही शादी में शामिल होने जा रही है. क्योंकि बताया जा रहा है कि जयपुर स्थित इस किले का नाम मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस है, जो कि पिंक सिटी के लग्जरी वेन्यू में से एक है. यह किला 450 साल पुराना है, जिसे नामी-ग्रामी हस्तियां बड़े प्रोग्राम के लिए बुक करती है.

कौन हैं हंसिका का दूल्हा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंसिका जिससे शादी करने जा रहीं हैं, वह बिजनेसमैन सोहेल कथौरिया है.

हंसिका मोटवानी का वर्कफ्रंट

बता दें, हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सो 'शाका-लाका बूम-बूम' से की थी. इसके बाद उन्हें 'सोन परी' और 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' जैसे शोज में भी बतौर बाल कलाकार देखा गया है.

वहीं, हंसिका को बॉलीवुड में पहली बार फिल्म 'कोई मिल गया' में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने बतौर एक्ट्रेस तमिल फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की. पिछली बार हंसिका को तमिल फिल्म 'महा' में देखा गया था. हंसिका अब जे एम राजा सारवनन की फिल्म 'राउडी बेबी' में नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : दीपिका पादुकोण के बॉलीवुड में 15 साल पूरे, शाहरुख खान ने एक्ट्रेस के लिए कही ये बातें

Last Updated : Nov 12, 2022, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details