दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कंगना को लेकर हंसल मेहता ने कहा- मुझको पछतावा है, मैंने गलती कर दी - Hansal Mehta social media

फिल्म मेकर हंसल मेहता ने कंगना रनौत को लेकर अपना पछतावा व्यक्त किया है, पढ़िए पूरी खबर.

Etv Bharat
हंसल मेहता

By

Published : Sep 13, 2022, 2:13 PM IST

मुंबई: फिल्म मेकर हंसल मेहता ने बॉलीवुड की 'पंगा गर्ल' कंगना रनौत पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फैन को जवाब देते हुए बताया कि एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ उन्होंने 'धाकड़' फिल्म बनाकर गलती कर दी है. दरअसल हंसल मेहता बीते 2 दिनों से 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म देखने के बाद से ही लाइमलाइट में बने हुए हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक यूजर ने फिल्म मेकर को उनकी फिल्म 'धाकड़' के फ्लॉप होने का ठिकरा फोड़ दिया.

यूजर ने लिखा- आपने कंगना रनौत को धाकड़ जैसी फ्लॉप फिल्म दी है... शेम ऑन यू', फिर क्या था उन्होंने जवाब देते हुए कहा ‘हां सही कहा, मुझे धाकड़ नहीं बनानी चाहिए थी. गौरतलब है कि हंसल मेहता कि फिल्म 'धाकड़' इसी साल रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्ट्रेस कंगना रनौत लीड रोल में थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई थी और बजट के आसपास भी नहीं पहुंच सकी थी.

फिल्म में कंगना के साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी लीड रोल में थे. साल 2017 में भी कंगना को लेकर हंसल मेहता फिल्म 'सिमरन' बना चुके हैं. वहीं, फिल्म मेकर हंसल मेहता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर न्यू रिलीज फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की हंसल ने तारीफ की है. उन्होंने कहा कि फिल्म काफी अच्छी है. सिनेमाघरों में एक बार फिर कतारें देखने को मिल रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि शाम को टिकट नहीं मिलने पर वह अगले दिन सुबह के शो में जाकर फिल्म देखे. सुबह के समय भी थियेटर भरा हुआ था.

यह भी पढ़ें- महेश बाबू संग धमाल मचाएंगे राजामौली, एक्शन एडवेंचर मूवी में जमेगी जोड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details