दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

हंसल मेहता ने अरबाज खान को बनाया रोजर फेडरर, ट्रोलर्स बोले- 'फिर कहते हैं बॉयकॉट क्यूं हुआ' - हंसल मेहता रोजरर फेडरर ट्वीट

बॉलीवुड फिल्म निर्माता हंसल मेहता टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर को नहीं पहचानने पर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.

हंसल मेहता
हंसल मेहता

By

Published : Sep 16, 2022, 7:36 PM IST

मुंबई:फेमस फिल्म मेकर हंसल मेहता सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.फिल्म निर्माता ने शुक्रवार की सुबह 20 बार के ग्रैंड स्लैम सिंगल चैंपियन रोजर फेडरर के लिए एक पोस्ट शेयर की, जिसमें फेडरर की जगह पर एक्टर अरबाज खान की तस्वीर लगी दी, जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.

हंसल मेहता

41 वर्षीय खिलाड़ी की तस्वीर लगाने के बजाय उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज की तस्वीर लगा दी. लेटेस्ट पोस्ट के लिए हंसल ट्विटर पर ट्रोल हो गए. नेटिजन्स उन्हें टेनिस के दिग्गज को नहीं पहचानने पर जमकर कमेंट किए. हंसल की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म इंडस्ट्री से होने के नाते और अभी भी इसे पोस्ट कर रहा हूं.. हंसल पर शर्म आती है..फिर कहते हैं बॉलीवुड का बहिष्कार क्यूं हुआ.' जबकि एक अन्य ने कहा, 'रोजर फेडरर के पास अब एक भारतीय चेहरा है!!! हाहाहा.

हंसल मेहता

गौरतलब है कि फेडरर ने 15 सितंबर को सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा कर दी थी. इस महान टेनिस खिलाड़ी ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, 'अगले महीने होने वाला लेवर कप मेरा अंतिम टूर इवेंट होगा. इसके बाद मैं कोई और ग्रैंड स्लैम या टूर्नामेंट नहीं खेलूंगा. मैंने पूर्ण प्रतिस्पर्धी फॉर्म में लौटने के लिए कड़ी मेहनत की है. लेकिन मैं अपने शरीर की क्षमता और सीमा को भी जानता हूं.'

उन्होंने कहा, 'मैं 41 साल का हूं और 24 वर्षों में 1500 से अधिक मैच खेल चुका हूं. टेनिस ने मेरे साथ उदारतापूर्वक व्यवहार किया है जितना मैंने कभी सपना देखा होगा और जब मुझे अपने प्रतिस्पर्धी करियर को समाप्त करना होगा तो मुझे पहचानना होगा. मैं निश्चित रूप से अधिक टेनिस खेलूंगा, लेकिन ग्रैंड स्लैम में नहीं. यह एक कड़वा-मीठा निर्णय है.

यह भी पढ़ें- ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज डेट का एलान, ईद पर बॉलीवुड की पूजा करेंगे आयुष्मान खुराना

ABOUT THE AUTHOR

...view details