दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Hailey Bieber Nepo Baby: हैली बीबर ने फ्लॉन्ट किया 'नेपो बेबी', आलिया भट्ट ने इस तरह बढ़ाई हलचल - हैली बीबर नेपो बेबी आलिया भट्ट

हॉलीवुड स्टार हैली बीबर ने टी शर्ट में नेपो बेबी फ्लॉन्ट करती (Hailey Bieber Flaunts Nepo Baby) नजर आ रही हैं. खास बात है कि उनकी तस्वीर को फिल्म जगत के बड़े परिवार से संबंध रखने वाली आलिया भट्ट ने लाइक किया है.

Hailey Bieber Nepo Baby
आलिया भट्ट

By

Published : Jan 8, 2023, 1:33 PM IST

हैदराबाद:हॉलीवुड कीसुपरमॉडल हैली बीबर को अक्सर 'नेपो बेबी' कहा जाता (Hailey Bieber Flaunts Nepo Baby) है. ऐसे में वह हाल ही में एक टीशर्ट पहनी नजर आईं, जिसमें नेपो बेबी टैग प्रिंट दिखा, जिसे वह गर्व से फ्लॉन्ट करती नजर आईं. देखते ही देखते विवादित टी-शर्ट की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. हैली की तस्वीर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता आलिया भट्ट ने भी रिएक्ट किया है.

बता दें कि न्यूयॉर्क पत्रिका ने हाल ही में डकोटा जॉनसन, माया हॉक और ज़ो क्रावित्ज़ जैसे अभिनेताओं की विशेषता वाले 'ईयर ऑफ़ द नेपो बेबी' के बारे में एक कवर स्टोरी जारी की थी. इंस्टाग्राम पेज डाइट सब्या ने भी अपने प्रोफाइल पर तस्वीर को कैप्शन के साथ साझा किया था. आगे बता दें कि बॉलीवुड हो या टॉलीवुड नेपोटिज्म की आंधी यहां भी चलती रही है. ऐसे में इसका शिकार आलिया भट्ट हों या अन्य स्टार किड वे समय-समय होते आए हैं. इस बीच आलिया भट्ट का हैली की तस्वीर को लाइक करना इस आंधी को बढ़ाता नजर आ रहा है.

आलिया भट्ट ने हैली की तस्वीर को जैसे ही लाइक किया कमेंट सेक्शन को लोगों ने प्रतिक्रियाओं से भर दिया. एक यूजर ने लिखा 'लव्ड आलिया भट्ट हाहाहा...यह एक युद्ध शुरू करेगा. आलिया फिल्म निर्माता महेश भट्ट और अभिनेता सोनी राजदान की बेटी हैं. बड़े फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस ने कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर से शादी की है. ऐसे में वह अक्सर नेपोटिज्म को लेकर ट्रोल होती आई हैं.

वहीं, हैली बीबर हॉलीवुड एक्टर अभिनेता स्टीफन बाल्डविन और केन्या बाल्डविन की बेटी हैं, जिन्होंने 2018 में हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर से शादी की. इस बीच आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो 2012 में रिलीज फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं आलिया ने डार्लिंग्स, गंगूबाई काठियावाड़ और ब्रम्हास्त्र जैसी सुपरहिट फिल्में दी है.

यह भी पढ़ें:...तो क्या साउथ सुपरस्टार विजय पत्नी संगीता संग लेने जा रहे हैं तलाक!, यहां पढ़ें पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details