दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Lalita Lajmi Passes Away : गुरु दत्त की बहन और पेंटर ललिता लाजमी का 90 वर्ष की आयु में निधन - पेंटर ललिता लाजमी का निधन

दिवंगत एक्टर गुरु दत्त की बहन और पेंटर ललिता लाजमी का निधन हो गया है. उन्होंने 90 वर्ष की आयु में अंतिम सास ली.

Lalita Lajmi Passes Away
ललिता लाजमी

By

Published : Feb 13, 2023, 10:24 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता और फिल्म निर्देशक गुरुदत्त की बहन और प्रसिद्ध कलाकार ललिता लाजमी का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वह एक स्व-शिक्षित कलाकार थीं. ललिता ने आमिर खान स्टारर 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'तारे जमीन पर' में एक छोटी भूमिका निभाई थी. फिल्म में वह एक कला शिक्षक की भूमिका निभाती नजर आई थीं.



बता दें कि जहांगीर निकोल्सन आर्ट फाउंडेशन ने ललिता लाजमी के निधन की खबर सोशल मीडिया पर साझा की है. ललिता और उनकी रचना की एक पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कलाकार ललिता लाजमी के निधन की खबर से हमें गहरा दुख पहुंचा है. लाजमी शास्त्रीय नृत्य में गहरी रुचि रखने वाली एक खुद से सीखी हुई कलाकार थीं. खूबसूरती और बेहतरी का तत्व उनकी कलाकृति 'डांस ऑफ लाइफ एंड डेथ' में देखा गया.

बेहतरीन पेंटर ललिता के पहले के कार्यों ने उनके निजी जीवन और टिप्पणियों से प्रेरणा ली, जबकि उनके बाद के कार्यों में पुरुष और महिला के बीच छिपे तनाव को दर्शाया गया. यही नहीं उनके काम उनके भाई गुरु दत्त, सत्यजित रे और राज कपूर द्वारा बनाई गई फिल्मों से भी प्रभावित थे. उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. निधन की खबर से उनके तमाम फैंस गमगीन नजर आए.

यह भी पढ़ें:Best Inspiring Love Stories : तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन जिंदगी तो नहीं... इन हस्तियों की लवस्‍टोरी से हो जाएगा प्यार

ABOUT THE AUTHOR

...view details