मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता और फिल्म निर्देशक गुरुदत्त की बहन और प्रसिद्ध कलाकार ललिता लाजमी का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वह एक स्व-शिक्षित कलाकार थीं. ललिता ने आमिर खान स्टारर 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'तारे जमीन पर' में एक छोटी भूमिका निभाई थी. फिल्म में वह एक कला शिक्षक की भूमिका निभाती नजर आई थीं.
बता दें कि जहांगीर निकोल्सन आर्ट फाउंडेशन ने ललिता लाजमी के निधन की खबर सोशल मीडिया पर साझा की है. ललिता और उनकी रचना की एक पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कलाकार ललिता लाजमी के निधन की खबर से हमें गहरा दुख पहुंचा है. लाजमी शास्त्रीय नृत्य में गहरी रुचि रखने वाली एक खुद से सीखी हुई कलाकार थीं. खूबसूरती और बेहतरी का तत्व उनकी कलाकृति 'डांस ऑफ लाइफ एंड डेथ' में देखा गया.