हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार और टॉलीवुड के प्रिंस महेश बाबू ने साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. महेश बाबू की साल 2024 की पहली एक्शन फिल्म गुंटूर कारम ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही धमाका मचा दिया है. फिल्म बीती 12 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई है. फिल्ममेकर्स ने फिल्म गुंटूर कारम का ओपनिंग डे का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया है. महेश बाबू स्टारर गुंटूर कारम ओपनिंग डे पर 100 करोड़ से चूक गई है. फिल्म गुंटूर कारम ने पहले दिन वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया है आइए जानते हैं.
गुंटूर कारम ने ओपनिंग डे पर गाड़े झंडे
गुंटूर कारम के निर्माता हारिका और हैसीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म के पहले दिन यानि ओपनिंग डे का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन शेयर किया है. गुंटूर कारम ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन ग्रॉस 94 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं, फिल्म ने घरेलू सिनेमाघरों पर 44.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. यानि गुंटूर कारम ने देश और विदेश में ओपनिंग डे पर थोड़े बहुत अंतर की कमाई की है. वहीं, फिल्म गुंटूर कारम दूसरे दिन 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन करती दिख रही हैं.