'गुंटूर कारम' की 200 करोड़ी क्लब में एंट्री, महेश बाबू की फिल्म ने एक हफ्ते में किया कुल इतना कलेक्शन
Guntur Kaaram Box Office Collection Week 1 : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की गुंटूर कारम ने वर्ल्डवाइड कमाई में 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है. यहां जाने फिल्म की 7वें दिन के साथ 8वें दिन (आज) की भी कमाई.
हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार महेश बाबू स्टारर एक्शन फिल्म गुंटूर कारम ने बीती 18 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया. फिल्म बीती 12 जनवरी को रिलीज हुई थी. आज 19 जनवरी को फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार (8वें दिन) में एंट्री कर ली है. गुंटूर कारम ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 90 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था और फिल्म ने एक हफ्ते में वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. 12 जनवरी को रिलीज हुई 6 साउथ फिल्मों में गुंटूर कारम बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमा रही है. गुंटूर कारम के साथ टॉलीवुड की हाइप फिल्म हनुमान भी रिलीज हुई.
वहीं, तमिल सिनेमा से मेरी क्रिसमस, कैप्टन मिलर, अयलान और मिशन चैप्टर 1 भी रिलीज हुई थी, जो कमाई में गुंटूर कारम और हनुमान से पीछे हैं. जानेंगे गुंटूर कारम ने 7वें दिन कितनी कमाई की और 8वें दिन फिल्म कितनी कमाई करने जा रही है.
गुंटूर कारम का कुल कलेक्शन
बता दें, महेश बाबू की एक्शन पैक्ड और फुल एंटरटेनर फिल्म गुंटूर कारम ने 7वें दिन 4.65 करोड़ रुपये (इंडिया) की कमाई की है. वहीं, फिल्म ने छठे दिन 7 करोड़ का बिजनेस किया था. मकर संक्रांति 2024 के मौके पर रिलीज हुई फिल्म की कमाई अब दिन ब दिन गिरती जा रही है. हालांकि फिल्म ने अपने साथ रिलीज हुई बाकी फिल्मों से ज्यादा और तेजी से कमाई की है. फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 212 करोड़ रुपये हो गया है.
आठवें दिन की कमाई
आपको बता दें, गुंटूर कारम के थिएटर ऑक्यूपेंसी रेट में भी गिरावट आई है. छठे दिन फिल्म के लिए थिएटर में तकरीबन 28 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज हुई थी और वहीं, सातवें दिन ऑक्यूपेंसी रेट घटकर 21 फीसदी हो गई, लेकिन नाइट शो में थिएटर ऑक्यूपेंसी 22 फीसदी तक बढ़ी है. बता दें, काकिनाडा में थिएटर ऑक्यूपेंसी 80 फीसदी तक दर्ज हुई है. गुंटूर कारम का ऑक्यूपेंसी रेट उसके साथ रिलीज हुई तेजा सज्जा की सुपरहीरो फिल्म हनुमान की वजह से कम हुई है. वहीं, गुंटूर कारम की आठवें दिन की अनुमानित कमाई की बात करें तो यह 4 से 5 करोड़ आंकी गई है.