दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Guneet Monga Golden Temple : ऑस्कर जीतने के बाद स्वर्ण मंदिर पहुंचीं गुनीत मोंगा, कुछ यूं किया वाहे गुरु का किया शुक्रिया - अकादमी अवॉर्ड

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म केटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड 2023 जीतने के बाद गुनीत मोंगा स्वर्ण मंदिर पहुंचीं, जहां से उन्होंने एक प्यारी तस्वीर शेयर की है.

Guneet Monga Golden Temple
स्वर्ण मंदिर पहुंचीं गुनीत मोंगा

By

Published : Mar 19, 2023, 1:08 PM IST

मुंबई :गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन की 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म केटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. अकादमी के 95 साल के इतिहास में यह भारत का पहला ऑस्कर पुरस्कार है. इस सम्मान के बाद स्वदेश लौटी गुनीत मोंगा का एयरपोर्ट पर फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया है. इस दौरान मौके पर सेफ विकास खन्ना अपनी मां के साथ मौजूद रहे. विकास खन्ना ने गुनीत को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा किया. वहीं, विकास की मां गुनीत मोंगा पर प्यार लुटाती हुई नजर आई. इसके बाद गुनीत ऑस्कर अवॉर्ड लेकर स्वर्ण मंदिर पहुंची. गुनीत मोंगा ने इस यादगार पल अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.

गुनीत मोंगा ने अपने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए हैं. पहला पोस्ट स्वर्ण मंदिर का है, जहां वह हाथ में ऑस्कर अवॉर्ड लेकर बैठी हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए गुनीत ने कैप्शन दिया है, 'जो है और जो होगा उसके लिए आभारी हूं. शुकराना'. इस तस्वीर में गुनीत येलो सूट और व्हाइट कलर के प्रिंटेड टुप्पटे में नजर आ रही हैं.

वहीं विकास खन्ना ने गुनीत मोंगा को टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एयरपोर्ट पर वह और उनकी मां गुनीत का फूल-माला और मिठाई के साथ स्वागत करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह विकास की मां के साथ ढोल के बीट पर थिरकते हुए नजर आ रही हैं.

इस पोस्ट को शेयर करते हुए विकास खन्ना ने कैप्शन में लिखा है, सपने देखने वाले से लेकर दुनिया के सबसे शक्तिशाली प्रोड्यूसर्स में से एक बनने तक. पेश है आपके लिए गुनीत, आपने हर भारतीय को सम्मान बढ़ाया है. मेरी मां ने 2 महीने पहले कहा था कि अगर गुनीत ऑस्कर जीतती है, तो मैं उसे गोल्डन टेंपल ले जाऊंगी. शुक्राना और आभार.' इस वीडियो में विकास की मां खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए गुनीत मोंगा होटल ले जाती है. इस वीडियो पर खूब सारे दिल वाले इमोजी बरसाए हैं.

यह भी पढ़ें :Oscars Awards 2023 : गुडन्यूज, भारत को मिला पहला ऑस्कर, 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवार्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details