मुंबई :गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन की 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म केटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. अकादमी के 95 साल के इतिहास में यह भारत का पहला ऑस्कर पुरस्कार है. इस सम्मान के बाद स्वदेश लौटी गुनीत मोंगा का एयरपोर्ट पर फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया है. इस दौरान मौके पर सेफ विकास खन्ना अपनी मां के साथ मौजूद रहे. विकास खन्ना ने गुनीत को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा किया. वहीं, विकास की मां गुनीत मोंगा पर प्यार लुटाती हुई नजर आई. इसके बाद गुनीत ऑस्कर अवॉर्ड लेकर स्वर्ण मंदिर पहुंची. गुनीत मोंगा ने इस यादगार पल अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
गुनीत मोंगा ने अपने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए हैं. पहला पोस्ट स्वर्ण मंदिर का है, जहां वह हाथ में ऑस्कर अवॉर्ड लेकर बैठी हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए गुनीत ने कैप्शन दिया है, 'जो है और जो होगा उसके लिए आभारी हूं. शुकराना'. इस तस्वीर में गुनीत येलो सूट और व्हाइट कलर के प्रिंटेड टुप्पटे में नजर आ रही हैं.