हैदराबाद :गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' 95वें ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी में एंट्री मिली है. फिल्म को ऑफिशियल तौर पर ऑस्कर के लिए चुना गया है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार को इसका एलान किया था. फिल्म का इंग्लिश टाइटल 'लास्ट शो' है. इस फिल्म का निर्देशन पॉल नलिनी ने किया है और यह फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
किन फिल्मों को पछाड़ा
एफएफआई के अध्यक्ष टीपी अग्रवाल ने बताया है कि 'छेल्लो शो' विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' और आर. माधवन के निर्देशन में बनी 'रॉकेट्री', एसएस राजामौली की 'आरआरआर' और रणबीर कपूर की हाल में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' की तरजीह दी गई और 'छेल्लो शो' सर्वसम्मति से चुना गया.
किस कैटेगरी में चुनी गई फिल्म
बता दें, 95वें ऑस्कर अवार्ड में फिल्म को बेस्ट फीचरक फिल्म की कैटगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर एक्ट्रेस विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं. फिल्म का निर्माण रॉय कपूर फिल्म, जुगाड़ मोशन पिक्चर्स, मॉनसून फिल्म्स, छेल्लो शो एलएलपी और मार्क ड्वेल ने किया है.
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में भावेश श्रीमाली, भाविन रबरी, दीपेन रावल ऋचा मीना और परेश मेहता अहम किरदार में नजर आएंगे. बता दें, बीते साल 2021 में (जून ) में 'ट्रिबेका फिल्म महोत्सव' में बतौर उद्घाटन फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर भी हुआ था. फिल्म ने स्पेन में 66वें 'वलाडोलिड फिल्म महोत्सव' में 'गोल्डन स्पाइक' पुरस्कार भी जीता था।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक नौ साल के लड़के पर आधारित है, जो सौराष्ट्र के एक सुदूर गांव से हैं. यह बच्चा एक बार सिनेमा देखने जाता है और उम्रभर के लिए उससे इसे प्यार हो जाता है. बताया जा रहा है कि फिल्म 'छेल्लो शो' नलिन की खुद की यादों से जुड़ी हुई कहानी हैं, जिन्हें गुजरात के ग्रामीण इलाकों में बचपन में ही फिल्मों से प्यार हो गया था.
कब शुरू हुई थी फिल्म