नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की सगाई से पहले मेहमानों का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया है. सगाई नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में होगी. जानकारी के अनुसार मेहमानों को मोबाइल फोन के साथ फंक्शन कैंपस में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. जानकारी के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, ग्लोबल स्टार और परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा समेत तमाम गेस्ट धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं.
बता दें कि राघव चड्ढा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह सगाई से पहले चाय या कॉफी की चुस्की लेते नजर आ रहे हैं. पैपराजी घर के बाहर पल-पल की अपडेट के लिए लगे हुए हैं. पैपराजी का कैमरा राघव-परिणीति की सगाई में पहुंचने वाले मेहमानों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. वहीं, राघव चड्ढा ने पवन सचदेव का डिजाइन किया हुआ अचकन पहन रखा था. सूत्रों के अनुसार परिणीति चोपड़ा, मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनेंगी. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा पहले ही राघव के घर पहुंच चुके हैं. प्रियंका चोपड़ा आज सुबह अपनी बहन की सगाई में शामिल होने के लिए घर पहुंच चुकी हैं.