हैदराबाद:स्लोएंट्री के बावजूद कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' हाल के दिनों में भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी सफल कहानियों में से एक बन गई है. फिल्म ने 50 दिन पूरे कर लिए हैं और अभी भी विश्व स्तर पर 1,000 प्लस स्क्रीन पर चल रही है. फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया, यूके, कनाडा, यूएई और यूएसए में भी 50 दिन पूरे कर लिए हैं. वहीं, भारत में फिल्म अभी भी 900 प्लस स्क्रीन पर दिखाई जा रही है.
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा' के 50 दिन पूरे करने पर खुशी साझा करते हुए निर्माता ने सोशल मीडिया पर जनता के समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद नोट शेयर किया है. उन्होंने लिखा 'हमारे लिए दिव्य उत्सव का क्षण. दुनिया भर में सभी को धन्यवाद. हम वास्तव में पंजुरली और गुलिगा दैवा द्वारा आशीर्वादित थे और यह हमें स्वीकार रहा. लगभग 16 करोड़ रुपये के अपेक्षाकृत कम बजट में बनी यह फिल्म अस्पष्ट रीति-रिवाजों, परंपराओं और स्थानीय लोककथाओं के इर्द-गिर्द घूमती हुई कर्नाटक से बाहर भी हिट हो रही है.