दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Govinda EOW Scam: गोविंदा के मैनेजर की 1000 करोड़ के पोंजी स्कैम पर सफाई, बोले- ये सब गलत....

बॉलीवुड के सुपरस्टार और हीरो नंबर वन गोविंदा मुसीबत में फंस गए है. पोंजी स्कैम केस को लेकर ओडिशा क्राइम ब्रांच एक्टर से पूछताछ कर सकती है. अब इस पर गोविंदा के मैनेजर ने सफाई दिया है.

Govinda
बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 9:51 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड स्टार गोविंदा पर 13 सितंबर को ओडिसा क्राइम ब्रांच पुलिस (ईओडब्ल्यू) बहुत जल्द गोविंदा से 1000 करोड़ कते पैन इंडिया ऑनलाइन पोंजी घोटाला को लेकर पूछताछ करेगी. इस पर डिप्टी एसपी ओडिशा क्राइम ब्रांच सस्मिता साहू ने बताया है कि गोविंदा से पूछताछ के लिए समन जारी कर सकते है. बताया गया है कि कई देशों में ऑनलाइन तरीके से घोटाला किया जा रहा था, जिनमें गोविंदा के कुछ प्रचार के वीडियो में कंपनी के संचालन का समर्थन किया गया था.

क्या गोविंदा वीडियो के जरिए कंपनी का प्रचार किए है?
इधर अन्य अधिकारियों का कहना है कि गोविंदा के वीडियो से पता चलता है कि वह कंपनी को बढ़ावा देने की भूमिका में नजर आ रहे है. इसपर अब गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने पूरे विवाद की सफाई दी है. उनका कहना है कि गोविंदा को लेकर मीडिया में केवल आधी अधूरी खबरें को दिखाया जा रहा है. इन सब मामलों से एक्टर का कोई लेना-देना नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि गोविंदा का इस का कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है.

बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा केवल एक कार्यक्रम के लिए एजेंसी की ओर से गए थे और फिर वापस भी लौट आए थे. इसका कोई ब्रांडिंग नहीं किया गया है. आधी-अधूरी खबरों को मीडिया में दिखाया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक इस घोटाले में कंपनी ने देशभर के 2 लाख लोगों को चुना लगाया है. अब इस मामले में ईओडब्ल्यू जल्द पूछताछ कर सकती है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details