हैदराबाद :हर साल की तरह साल 2023 में भी दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले वर्ल्डवाइड स्टार्स और दुनियाभर की फिल्मों की सूची जारी कर दी है. गर्व की बात यह है कि गूगल की इस वर्ल्डवाइड लिस्ट में एक बार फिर बॉलीवुड और उसके स्टार्स का दबदबा नजर आया है. फिल्मों में सबसे ज्यादा सर्च करने वाली गूगल की लिस्ट में शाहरुख खान की मौजूदा साल की दो मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं और वहीं, वर्ल्डवाइड स्टार्स सर्च लिस्ट में खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का नाम आया है.
2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गये वर्ल्डवाइड स्टार्स की लिस्ट
1) जेरेमी रेनर
2) जेना ओर्टेगा
3) इचिकावा एननोसुके IV
4) डैनी मास्टर्सन
5) पेड्रो पास्कल
6) जेमी फॉक्स
7) ब्रेंडन फ़्रेज़र
8) रसेल ब्रांड
9) कियारा आडवाणी
10) मैट रिफ़