दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

गूगल सर्च लिस्ट 2023 में छाए 'बादशाह', 'गदर 2' को भी मिली जगह, कियारा आडवाणी वर्ल्डवाइड स्टार्स में हुईं शामिल - गूगल सर्च 2023 कियारा आडवाणी

Google Year in Search 2023 : मौजूदा साल 2023 में इंडियन सिनेमा का गूगल सर्च लिस्ट में दबदबा देखा जा रहा है. इस साल टॉप 10 फिल्मों में शाहरुख खान की मेगा-ब्लॉकस्टर को क्या रैंक मिला है और एक कियारा आडवाणी गूगल सर्च 2023 में कौनसे नंबर पर हैं. जानिए.

Google Year in Search 2023
गूगल सर्च लिस्ट 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 4:59 PM IST

हैदराबाद :हर साल की तरह साल 2023 में भी दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले वर्ल्डवाइड स्टार्स और दुनियाभर की फिल्मों की सूची जारी कर दी है. गर्व की बात यह है कि गूगल की इस वर्ल्डवाइड लिस्ट में एक बार फिर बॉलीवुड और उसके स्टार्स का दबदबा नजर आया है. फिल्मों में सबसे ज्यादा सर्च करने वाली गूगल की लिस्ट में शाहरुख खान की मौजूदा साल की दो मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं और वहीं, वर्ल्डवाइड स्टार्स सर्च लिस्ट में खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का नाम आया है.

2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गये वर्ल्डवाइड स्टार्स की लिस्ट

1) जेरेमी रेनर

2) जेना ओर्टेगा

3) इचिकावा एननोसुके IV

4) डैनी मास्टर्सन

5) पेड्रो पास्कल

6) जेमी फॉक्स

7) ब्रेंडन फ़्रेज़र

8) रसेल ब्रांड

9) कियारा आडवाणी

10) मैट रिफ़

2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट

1)बार्बी

2) ओपेनहाइमर

3) जवान

4) साउंड ऑफ फ्रीडम

5) जॉन विक: चैप्टर 4

6) अवतार: द वे ऑफ वॉटर

7) एवरीथिंग एवरीवेअर ऑल एट वंस

8) गदर 2

9) ग्रीड III

10)पठान

इसमें कोई शक नहीं कि साल 2023 बॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स के लिए अभी तक बेहतरीन साल साबित हुआ है. वहीं, साल 2023 के आखिरी महीने में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एक्शन पैक्ड मूवी 'एनिमल' धमाल मचा रही है. संभवत: अगर 'एनिमल' भी 'गदर 2' के साथ 11 अगस्त को रिलीज होती तो आज इस लिस्ट में 'एनिमल' का नाम भी शुमार होता. बता दें, पहले 'एनिमल' 11 अगस्त को रिलीज होनी थी, लेकिन 11 अगस्त 2023 को सनी देओल की 'गदर '2 और अक्षय कुमार की 'OMG 2' रिलीज हुई थी. बॉलीवुड के लिए खुशी की बात यह है कि इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दर्शकों पर भी अपना असर छोड़ा है.

Last Updated : Dec 11, 2023, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details