दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई ने बनाई थी सलमान खान पर अटैक करने की योजना, पढे़ं पूरी खबर

गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान पर हमला करने की योजना बनाई थी, डिटेल्स में पढ़िए पूरी खबर.

etv bharat
सलमान खान अटैक

By

Published : Sep 15, 2022, 7:34 PM IST

मुंबई: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ बड़ी जानकारी लगी है, जिसके अनुसार गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को खत्म करने की योजना बनाई थी. सूत्रों ने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन को गैंग का शार्प शूटर कपिल पंडित संभाल रहा था. पंडित को नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि मुंबई के पनवेल इलाके में उसने योजना को अंजाम देने के लिए किराए का घर भी लिया था. पंडित, संतोष जाधव और अन्य उस जगह पर कई दिनों तक रहे. पनवेल में सलमान का एक फार्म हाउस है. आरोपियों ने इलाके की रेकी की और हथियार उसी घर में रखे, जिसे उन्होंने किराए पर लिया था.

वहीं, पुलिस सूत्र ने बताया कि हिट एंड रन केस के बाद सलमान खान गाड़ी तेज नहीं चलाते हैं. साथ ही सलमान जब अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में आते हैं तो एक ही बॉडीगार्ड रखते हैं. यही कारण है कि उन्होंने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए पनवेल को चुना. गैंग ने सलमान द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली गलियों की भी रेकी की.

इतना ही नहीं शार्प शूटर सलमान के फार्म हाउस पर तैनात गार्डों के साथ दोस्ती भी कर ली थी, ताकि वे 'दबंग' एक्टर की हरकत पर नजर रख सकें. वे उन्हें बताते थे कि वे सलमान के बहुत बड़े फैन हैं. सूत्र ने दावा किया कि सलमान उस दिन दो बार फार्म हाउस गए लेकिन शार्प शूटर हमले को अंजाम देने में नाकाम रहे. सूत्र ने यह भी दावा किया है कि गैंगस्टर सचिन बिश्नोई भी सलमान पर हमला करने के लिए सहयोगियों के साथ मुंबई गया था लेकिन उसे कभी मौका नहीं मिला.

यह भी पढ़ें- सिंगर दलेर मेहंदी को हाई कोर्ट से राहत, कबूतरबाजी मामले में मिली दो साल की सजा रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details