दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को मिला था गोल्डन टिकट, अब वानखेड़े में साथ बैठकर देखेंगे भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मैच! - अमिताभ बच्चन गोल्डन टिकट

World Cup Semi-Final : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत आज 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले सेमीफाइनल को देखने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं. वहीं, रजनीकांत को बीसीसीआई ने गोल्डन टिकट दिया था. वहीं, अमिताभ बच्चन को भी गोल्डन टिकट मिला था. अब कह सकते हैं कि बिग और थलाइवा साथ में मैच देख सकते हैं.

IND vs NZ Match in Wankhede
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को मिला था गोल्डन टिकट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 12:05 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 12:10 PM IST

हैदराबाद :भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज क्रिकेट विश्वकप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस महा-मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर है. वहीं, भारत और न्यूजीलैंड में लोग इस वक्त नर्वस हुए पड़े हैं, आखिर क्या होगा. इधर, इंडिया में भी 130 करोड़ की आबादी आज न्यूजीलैंड पर फतेह हासिल कर फाइनल के टिकट की आस लगाए बैठी है. आम जनता ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड और साउथ स्टार्स भी आज इस थ्रिलर मुकाबले के इंतजार में बैठे हैं.

इधर, 'थलाइवा' रजनीकांत भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सेमी-फाइनल मुकाबले को स्टेडियम में देखने के लिए मुंबई आ चुके हैं. हाल ही में रजनीकांत को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने उन्हें विश्व कप का गोल्डन टिकट सौंपा था. इतना ही नहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी गोल्डन टिकट दिया गया था. अब कहना गलत नहीं होगा कि रजनीकांत और बिग बी वानखेड़े में एक साथ बैठकर मैच देखेंगे. बिग बी का पता नहीं, लेकिन रजनीकांत मुंबई पहुंच चुके हैं.

सलमान खान और आमिर खान भी आएंगे

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस महा-मुकाबले को देखने बॉलीवुड के 'टाइगर' सलमान खान भी वानखेड़े स्टेडियम में पहुंच सकते हैं. वहीं, आज स्टेडियम में आमिर खान के आने की भी अटकले हैं. इसी के साथ देश के सबसे धनी बिजनेसमैन की पत्नी नीता अंबानी भी वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचेंगी.

ये स्टार फुटबॉलर भी देखेगा मैच

वहीं, इग्लैंड के पूर्व स्टार फुटबॉलर डेविड बेकहम भी बीते दिन इस मुकाबले का लुत्फ उठाने मुंबई आ चुके हैं. बच्चों की कल्याणकारी संस्था यूनिसेफ के जरिए डेविड बेकहम आज भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला देखने वानखेड़े स्टेडियम जा सकते हैं. वहीं, चोटिल होकर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए टीम इंडिया के ऑल-राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी स्टेडियम में आने वाले हैं.

बेस्ट ऑफ लक टीम इंडिया.....गो इंडिया..गो.

ये भी पढे़ं : भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में बजाया जाएगा 'सैम बहादुर' का जोश से भरा ये सॉन्ग, शानदार होगा दृश्य
Last Updated : Nov 15, 2023, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details