हैदराबाद: देश के लिए वर्ष 2023 की शुरुआत शानदार रही. एसएस राजामौली (Golden Globes 2023) की आरआरआर ने 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स बड़ी जीत दर्ज की है. नाटू-नाटू के गोल्डन (80th Golden Globe Awards) ग्लोब्स जीतने की खुशी सोशल मीडिया पर छा गई है. आरआरआर टीम (RRR Team) को चारों ओर से शुभकामनाएं मिल रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री की तमाम मशहूर हस्तियों ने टीम 'आरआरआर' को बधाई दी है.
बता दें कि बधाई देने वालों की लिस्ट में पहला नंबर तेलुगू मेगा स्टार और राम चरण के पिता चिरंजीवी का नाम आता है. एक्टर ने ट्विटर पर बधाई देते हुए कहा, 'क्या अभूतपूर्व ऐतिहासिक उपलब्धि है! गोल्डन ग्लोब्स बेस्ट सॉन्ग - मोशन पिक्चर अवार्ड...टीम को हार्दिक बधाई, भारत को गर्व है!.
रोलिंग स्टोन पत्रिका ने सोशल मीडिया पर कहा 'आरआरआर 2022 की सबसे अच्छी और सबसे क्रांतिकारी ब्लॉकबस्टर है...नाटू-नाटू डांस बेस्ट है. इसके साथ ही 2009 की फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोर श्रेणी में गोल्डन ग्लोब जीतने वाले पहले भारतीय सिंगर-म्यूजिशियन एआर रहमान ने आरआरआर की टीम को नाटू-नाटू सॉन्ग के लिए 80वां गोल्डन ग्लोब पुरस्कार घर लाने के लिए बधाई दी.
एआर रहमान ने इंस्टाग्राम पर जेना ओर्टेगा की एक क्लिप शेयर की, जिसमें नाटू-नाटू मोशन पिक्चर श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के विजेता के रूप में घोषित किया गया. उन्होंने ट्वीट कर कहा 'अविश्वसनीय...बदलाव सभी भारतीयों और प्रशंसकों की ओर से गारू को बधाई! गारू और पूरी आरआरआर टीम को बधाई!. आरआरआर स्टार आलिया भट्ट ने भी टीम को प्यार देते हुए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उन्होंने आरआरआर फिल्म के इंस्टाग्राम हैंडल से कई रेड हार्ट इमोजी के साथ एक पोस्ट साझा की.