मुंबई: एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. उनकी फिल्म आरआरआर (RRR) को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. वहीं, इस फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Award for Naatu naatu song) मिला है.
बुधवार को कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्टन हॉल में आयोजित पुरस्कार समारोह में फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली, अभिनेता राम चरण, एनटीआर और संगीत निर्देशक एमएम कीरावनी ने अपने परिवारों के साथ भाग लिया. इस दौरान जब 'नाटू नाटू' गाने के लिए अवॉर्ड की घोषणा हुई तब राजामौली और चरण के खुशी की ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने इस अवॉर्ड के लिए जोर से तालियां बजाईं. बता दें कि यह गाना एमएम कीरावनी द्वारा निर्देशित किया गया. इस गाने को कला भैरवी और राहुल सिप्लिगुंज ने लिखा गया है.
गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड लेते हुए कीरावनी ने अपनी ने अपनी टीम के लिए आभार व्यक्त किया और राम चरण और जूनियर एनटीआर को गाने के प्रदर्शन के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि राम चरण और एनटीआर ने इस गाने पर पूरे दमखम के साथ डांस किया. इसके लिए उन्हें धन्यवाद.' इस जीत के बाद आरआरआर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अवॉर्ड की कुछ वीडियोज और फोटो शेयर की गई हैं, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'लीजेंडरी एमएम कीरावनी'. वहीं, फिल्म RRR के हाथ से 'बेस्ट पिक्चर नॉन इंग्लिस' का अवॉर्ड निकल गया है.
चिरंजीवी, आलिया भट्ट, एआर रहमान ने RRR टीम को दी बधाई