हैदराबाद: फिल्म 'RRR' इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. हाल ही में फिल्म के संगीत निर्देशक एमएम केरावनी को 'RRR' के 'नाटू-नाटू' गाने के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड दिया गया था. इस सम्मान के बाद केरावनी को एक और प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है. अमेरिका में एमएम केरावनी को 'नाटू-नाटू' गाने के लिए लॉस एंजिल्स फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन (LAFCA) की ओर से बेस्ट म्यूजिक कोर अवॉर्ड प्रदान किया गया है. फिल्म 'RRR' की टीम ने इस सुनहरे पल को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए साझा किया.
फिल्म 'RRR' की टीम ने अपने ऑफिशियल इंस्ट्राग्राम अकाउंट से एक तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'हमारे संगीत निर्देशक एमएम केरावनी को एंजिल्स फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन (LAFCA) की ओर से फिल्म 'RRR' के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत/स्कोर का पुरस्कार जीतने पर बधाई.' इस पुरस्कार के बाद संगीत निर्देशक केरावनी काफी खुश नजर आए. उन्होंने फिल्म 'RRR' के डायरेक्टर एसएस राजामौली को उन पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद दिया. वहीं, फिल्म 'RRR' को एक और अवार्ड मिलने के बाद लोगों के रिएक्शन भी आने लगे हैं.
यूजर्स के रिएक्शन्स