मुंबई:महकती आवाज के जादूगर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल बीते शुक्रवार एक हादसे का शिकार हो गये थे. सिंगर सीढ़ियों से फिसलकर गिर गए थे और उन्हें सिर, माथा, कोहनी और पसलियों में गहरी चोट पहुंची थी. इस हादसे में एक्टर की कोहनी की हड्डी टूट चुकी है और उस पर फ्रैक्चर बैंड बंधा हुआ है. इधर, जुबिन के फैंस की सांस अटकी हुई है, उन्हें देखने के लिए. ऐसे में सिंगर ने खुद फैंस का ख्याल रखते हुए अस्पताल के बेड से अपनी एक तस्वीर शेयर कर अपना पूरा हाल बताया है.
सिंगर ने किया फैंस का धन्यवाद
सिंगर जुबिन नौटियाल ने बीती रात अस्पताल के बेड से अपनी एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में जुबिन अस्पताल के बेड पर हैं और उनके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर बैंड बंधा हुआ है. इस तस्वीर को शेयर कर जुबिन ने लिखा है, 'आप सभी के आशीर्वाद के लिए धन्यवाद, भगवान का भी मुझ पर आशीर्वाद था और मुझे इस भयंकर हादसे से बचा लिया. मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब ठीक हो रहा हूं, आपके कभी ना खत्म होने वाले प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद'.
सिंगर की गर्लफ्रैंड ने भी की दुआ
बता दें, जुबिन की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने भी जुबिन के इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. निकिता ने अपने कमेंट में बुरी नजर ना लगे वाला ईमोजी और एक रेड हार्ट इमोजी शेयर किया है. निकिता ने जुबिन के जल्द ठीक होने की दुआ की है.