मुंबई :बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अपने इवेंट NMACC (Neeta-Mukesh Ambani Cultural Center) के उद्घाटन समारोह में पूरी दुनिया के फिल्मी सितारों को एक छत के नीचे इकट्ठा किया. यहां हॉलीवुड के गलियारे से स्पाइडरमैन फेम एक्टर टॉम हॉलैंड अपनी कथित गर्लफ्रेंड जेंडाया संग पहुंचे थे तो वहीं इस विशाल कार्यक्रम में अमेरिकन सुपरमॉडल गिगी हदीद ने भी शानदार अंदाज में शिरकत की थी.
इतना ही नहीं, यहां गिगी को इंडियन फैशन डिजाइनर द्वारा तैयार किए गए देसी कॉस्ट्यूम में भी देखा गया था. यहां, गिगी ने इंडियन देसी कॉस्ट्यूम में स्टेज पर शानदार परफॉर्मेंस भी दी थी. गिगी ने अब इस फंक्शन से जुड़ी अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें वह अपनी यादें बता रही हैं और कह रही हैं कि वह इन्हें कभी नहीं भूलेंगी.
सुपरमॉडल ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, NMACCindia..भारतीय क्राफ्टमैनशिप का एक शानदार सेलिब्रेशन और इससे इंटरनेशनल लेवल पर फैशन में प्रेरणा मिली, भारतीय फैशन डिजाइनर द्वारा तैयार भारतीय ड्रेस पहनकर दुनिया के सामने आना मेरे लिए बड़ा सम्मानजनक पल रहा, यह चिकनकारी साड़ी भारत के लखनऊ शहर की शान है और इसे बनाने में काफी समय भी लगा, हरेक महिला ने इस साड़ी को बनाने में खूब मेहनत दिखाई है, वाकई में यह शानदार है, मैं इसे कभी नहीं भूलूंगी'.