मुंबई: शाहरुख खान और गौरी खान बी-टाउन के रॉयल कपल्स में से एक हैं. दोनों को अपने-अपने काम के मामले में एक-दूसरे की चीयरलीडर्स बनते देखा है. किंग खान की पत्नी गौरी एक पॉपुलर इंटीरियर डिजाइनर हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी कॉफी टेबल बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' लॉन्च की, जिसमें उनके घर मन्नत की अनदेखी तस्वीरें, खान-दान की झलक और बहुत कुछ है.
कॉफी टेबल बुक लॉन्च के दिन शाहरुख पत्नी गौरी के साथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे मन्नत एक दिन में तैयार नहीं हुआ था. घर के असाधारण अंदरूनी हिस्सों के लिए उनकी ब्यूटीफुल वाइफ का अहम योगदान था. वहीं, अब गौरी ने अपने पति संग खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं और उसके कैप्शन में एक प्यारा सा नोट भी लिखा. गौरी ने लिखा है, माई लाइफ इन डिजाइन अब पेंगुइन इंडिया पर उपलब्ध है. मेरी जर्नी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद शाहरुख खान.