दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Gauri Khan : बुक लॉन्च के बाद गौरी खान ने पति शाहरुख संग शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, बोलीं- थैंक्यू यू मेरी... - गोरी खान बुक माई लाइफ इन डिजाइन

गौरी खान ने हाल ही में अपनी और अपने पति-बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की कुछ खूबसूरत तस्वीरों के साथ एक नोट शेयर किया है. आइए एक नजर डालते हैं गौरी के लेटेस्ट पर...

Gauri Khan Shah rukh Khan
शाहरुख खान गौरी खान

By

Published : May 18, 2023, 4:51 PM IST

मुंबई: शाहरुख खान और गौरी खान बी-टाउन के रॉयल कपल्स में से एक हैं. दोनों को अपने-अपने काम के मामले में एक-दूसरे की चीयरलीडर्स बनते देखा है. किंग खान की पत्नी गौरी एक पॉपुलर इंटीरियर डिजाइनर हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी कॉफी टेबल बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' लॉन्च की, जिसमें उनके घर मन्नत की अनदेखी तस्वीरें, खान-दान की झलक और बहुत कुछ है.

कॉफी टेबल बुक लॉन्च के दिन शाहरुख पत्नी गौरी के साथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे मन्नत एक दिन में तैयार नहीं हुआ था. घर के असाधारण अंदरूनी हिस्सों के लिए उनकी ब्यूटीफुल वाइफ का अहम योगदान था. वहीं, अब गौरी ने अपने पति संग खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं और उसके कैप्शन में एक प्यारा सा नोट भी लिखा. गौरी ने लिखा है, माई लाइफ इन डिजाइन अब पेंगुइन इंडिया पर उपलब्ध है. मेरी जर्नी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद शाहरुख खान.

तस्वीरों में शाहरुख खान और गौरी को ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है. किंग खान ने अपने व्हाइट शर्ट को ब्लैक ब्लेजर और पैंट के साथ पेयर किया है. इस आउटफिट में शाहरुख खान काफी डैपर लग रहे है. वहीं, गौरी खान को नी लेंथ बॉडीकोन आउटफिट में देखा जा सकता है. उन्होंने ज्वेलरी में डायमंड का नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स को चुना. उन्होंने व्हाइट हील्स से अपने लुक को पूरा किया है.

पोस्ट पर कपल्स के फैंस से काफी सारे कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'यह अब तक की सबसे शानदार तस्वीर है'. एक दूसरे फैन ने कमेंट किया है, 'किंग और उसकी क्वीन'. एक अन्य फैन ने लिखा है, 'रब ने बना दी जोड़ी'. गौरी के पोस्ट को उनके आर किंग खान के फैंस खूब प्यार बरसाया है.

यह भी पढ़ें:My Life In Design : शाहरुख खान ने लॉन्च की गौरी खान की 'कॉफी टेबल बुक', 'पठान' ने पत्नी के लिए कह दी ये बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details