हैदराबाद :फिल्म डायरेक्टर करण जौहर आज (25 मई) को अपना 50वां बर्थडे मना रहे हैं. सुबह से बॉलीवुड सेलेब्स करण को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. कोई वीडियो को कोई करण जौहर के साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे हैं. अब करण जौहर के केट काटने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने रिकॉर्ड किया है. साथ ही गौरी ने इस सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
बीती रात करण जौहर के घर बर्थडे पार्टी इन्जॉय की गई. इस दौरान कई गौरी खान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने करण जौहर के बर्थडे पर जमकर जश्न किया. अब इस पार्टी का एक वीडियो गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
गौरी खान ने वीडियो बनाकर किया शेयर
इस वीडियो को खुद गौरी खान ने रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो में करण जौर डैपर लुक में अपने केक के पास खड़े हैं. वहीं, गौरी ने कैमरे को पैन कर दिखाया कि करण के बर्थडे सेलिब्रेशन में कौन-कौन हस्ती मौजूद थीं.
गौरी खान के वीडियो पैन करने के बाद पता चला है कि इस बर्थडे सेलिब्रेशन में मनीष मल्होत्रा, फराह खान, करण जौहर की मां, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर समेत कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं.