दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

क्या डायमंड से बनी है 'मन्नत' की नई नेम-प्लेट?, गौरी खान ने खुद बताया सच - Gauri Mannat

बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की 'बेगम' गौरी खान ने लक्जरी बंगला 'मन्नत' की नई नेमप्लेट के आगे फोटो क्लिक कराकर शेयर किया है. साथ ही बताया है कि यह किस चीज से बनी है.

गौरी खान
गौरी खान

By

Published : Nov 22, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 5:23 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के साथ-साथ उनका बंगला 'मन्नत' भी खूब सुर्खियां बटोरता है. 'किंग खान' के बंगले के सामने से जो कोई उनका फैन गुजरता है, तो वह सेल्फी लेकर जरूर जाता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए शाहरुख और गौरी अपने आलीशान बंगले 'मन्नत' की समय-समय पर मरम्मत भी करवाते रहते हैं. बीते कुछ दिनों पहले 'मन्नत' अपनी नेम प्लेट को लेकर चर्चा में आया था. दरअसल, गौरी खान ने एक व्हाइट रंग की नेम प्लेट डिजाइन की थी और उसे मेन गेट पर लगवाया था, लेकिन बाद में उसे हटा दिया गया. अब काफी लंबे समय बाद गौरी ने एक बार फिर 'मन्नत' की नेम प्लेट तैयार की जो खूब चर्चा में है और कहा जा रहा है कि यह डायमंड की नेम प्लेट है. अब गौरी खान ने खुद घर की नेम प्लेट के आगे खड़े होकर शानदार पोज दिया है और बताया है कि यह किस चीज से बनी हुई है.

'मन्नत' की नेम प्लेट के आगे फुल स्वैग में दिखीं गौरी खान

बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की 'बेगम' गौरी खान ने लक्जरी बंगला मन्नत की नई नेमप्लेट के आगे फोटो क्लिक कराकर शेयर किया है. इस तस्वीर में गौरीन खान आंखों पर चश्मा लगाए और ब्लू डेनिम पर ब्लैक रंग का ओवर कोट पहने फुल स्वैग में दिख रही हैं. तस्वीर को शेयर कर गौरी खान ने लिखा है, 'आपके घर का मुख्य द्वार आपके परिवार और दोस्तों के लिए एंट्री गेट होता है, इसलिए नेम प्लेट सकारात्मक ऊर्जा को घर में लाती है... हमने नेम प्लेट के लिए ग्लास क्रिस्टल के साथ एक पारदर्शी मटैरियल को चुना है, जो सकारात्मक, शांत और उर्जा से भरपूर वातावरण पैदा करती है.

फैंस बता रहे थे डायमंड की नेम प्लेट

बता दें, नेम प्लेट को फैंस 'डायमंड नेम प्लेट' बता रहे थे. बता दें, वहीं एलईडी नेम प्लेट के अलावा गेट को भी बदल दिया गया है. पुराने, जंग लगे गेट की जगह एक नए काले और सफेद रंग में रंगे हुए गेट को 'मन्नत' के द्वार पर लगाया गया है.

एक फैन क्लब ने मन्नत की तस्वीरें और वीडियो ट्वीट कर लिखा था, 'आखिरकार हमारा इंतजार खत्म हुआ और यहां मन्नत में नए गेट के साथ हमारे प्यारे डायमंड नेम प्लेट्स'. तस्वीरों में नई नेम प्लेट दिखाई दे रही हैं, जिन पर 'मन्नत' और लैंड्स एंड लिखा हुआ है, जो कि अंधेरे में चमक रही है.

ये भी पढे़ं : शादी की 13वीं सालगिरह पर शिल्पा शेट्टी का पति राज कुंद्रा पर उमड़ा प्यार, देखें रोमांटिक तस्वीरें

Last Updated : Nov 22, 2022, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details