दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान की शर्टलेस फोटो पर पत्नी गौरी खान का कमेंट, बोलीं- ओह गॉड.... - शाहरुख खान इंस्टाग्राम पोस्ट

शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' से अपनी एब्स वाली शर्टलेस फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे देख शाहरुख खान के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. अब गौरी खान ने इस तस्वीर पर कमेंट किया है. जोगलू

Shah Rukh khan News
शाहरुख खान

By

Published : Sep 26, 2022, 1:31 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 3:10 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान चार साल बाद एक बार फिर फॉर्म में आ गए हैं. शाहरुख को बीते चार साल में बॉलीवुड फिल्मों कैमियो रोल में देखा जा रहा है. अब बतौर एक्टर उनकी झोली में तीन बड़ी फिल्में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' हैं. इस बीच शाहरुख खान ने फिल्म पठान से अपनी एक तस्वीर शेयर फैंस के होश उड़ा दिए हैं. इस तस्वीर में शाहरुख शर्टलेस हैं. शाहरुख के फैंस को यह तस्वीर खूब पसंद आई है और उन्होंने जमकर इस तस्वीर पर कमेंट्स किया है. अब शाहरुख की पत्नी गौरी खान पति की शर्टलेस तस्वीर पर कमेंट्स किया है.

गौरी खान कमेंट

शर्टलेस तस्वीर पर गौरी खान का 'ओह गॉड'

शाहरुख खान की शर्टलेस तस्वीर पर गौरी खान ने कमेंट्स करते हुए लिखा है, ओह गॉड..अब यह अपनी शर्ट से भी बात कर रहे हैं'. बता दें, शाहरुख ने यह शर्टलेस तस्वीर शेयर कर लिखा था, 'मी टू माई शर्ट आज 'तुम होती तो कैसा होता …. तुम इस बात पर हैरान होती।, तुम इस बात पर कितनी हंसती, तुम होती तो ऐसा होता, मैं भी पठान का इंतजार कर रहा हूं'.

'पठान' के बारे में

फिल्म 'पठान' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण औरड जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग दुनिया के बड़े-बड़े देशों के खास शहरों में हुई है, जिसमें से एक दुबई भी शामिल है. इस फिल्म से अभी तक टीजर रिलीज हुए और ट्रेलर का इंतजार बाकी है. फिल्म 25 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी.

पठान के अलावा शाहरु खान की फिल्में

शाहरुख खान का बड़े पर्दे पर इंतजार सिर्फ 'पठान' से ही नहीं बल्कि, फिल्म जवान और डंकी को भी देखने के लिए फैंस बेचैन हुए जा रहे हैं. फिल्म 'जवान' का निर्देशन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर में से एक अरुण कुमार उर्फ एटली के हाथों में हैं. एटली ने अभी तक चार फिल्में बनाई हैं जोकि हिट साबित हुई हैं. वहीं, फिल्म डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन को जमानत, अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को

Last Updated : Sep 26, 2022, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details