दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Gauri Khan ने खरीदा मेड इन इडिया iphone 15 pro max, सेल्फी शेयर कर की इस फीचर की तारीफ - गौरी खान आईफोन 15 प्रो मैक्स

Gauri Khan : बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की ग्लैमरस पत्नी गौरी खान ने भी आईफोन 15 प्रो मैक्स खरीद लिया है. गौरी ने iphone 15 pro max से सेल्फी ले अपनी एक तस्वीर शेयर भी की है.

Gauri Khan
गौरी खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 10:48 AM IST

Updated : Sep 29, 2023, 11:33 AM IST

हैदराबाद : हाल ही में मेड इन इंडिया आईफोन 15 प्रो मैक्स (iphone 15 pro max) की देश में बिक्री शुरू हुई थी. मुंबई के दो स्टोर में ही आईफोन 15 प्रो मैक्स (iphone 15 pro max) की सेल लगी थी. यहां, देशभर से लोग लंबी लाइन में लग iphone 15 pro max को खरीदकर घर ले गए थे. इतना ही नहीं मेड इन इंडिया iphone 15 pro max का खुमार बॉलीवुड सेलेब्स भी खूब चढ़ रहा है. कई बॉलीवुड स्टार्स iphone 15 pro max खरीद चुके हैं, जिसमें फराह खान, रितेश देशमुख और माधुरी दीक्षित समेत कई बडे़ स्टार्स का नाम शामिल है.

अब बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की बेगम और ग्लैमरस ब्यूटी गौरी खान ने भी iphone 15 pro max खरीद लिया है. गौरी खान ने आज 29 सितंबर को iphone 15 pro max खरीद अपनी एक सेल्फी ले इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही गौरी ने iphone 15 pro max के एक फीचर की तारीफ भी की है.

गौरी खान को iphone 15 pro max में क्या अच्छा लगा ?

गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक सेल्फी क्लिक कर इस शेयर कर लिखा है, बिल्कुल अभी एक सेल्फी ट्राई की है, कैमरा काफी अच्छा है, आईफोन 15 प्रो मैक्स'.

बता दें, गौरी खान को पोस्ट को एक घंटें के अंदर 50 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी गौरी खान के पोस्ट को लाइक किया है. वहीं, पहले ही दिन आईफोन 15 प्रो मैक्स खरीद चुकीं कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान कुंदर ने गौरी खान के पोस्ट पर लिखा है, गौरी आपने अपनी पिक्चर को अप्रूव्ड कर दिया, अच्छी दिख रही हो.

ये भी पढे़ं : iphone 15 pro max : फराह खान समेत इन स्टार्स ने खरीदा Made in India आईफोन 15 प्रो मैक्स, फैंस को दिखाई पहली झलक
Last Updated : Sep 29, 2023, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details