हैदराबाद : हाल ही में मेड इन इंडिया आईफोन 15 प्रो मैक्स (iphone 15 pro max) की देश में बिक्री शुरू हुई थी. मुंबई के दो स्टोर में ही आईफोन 15 प्रो मैक्स (iphone 15 pro max) की सेल लगी थी. यहां, देशभर से लोग लंबी लाइन में लग iphone 15 pro max को खरीदकर घर ले गए थे. इतना ही नहीं मेड इन इंडिया iphone 15 pro max का खुमार बॉलीवुड सेलेब्स भी खूब चढ़ रहा है. कई बॉलीवुड स्टार्स iphone 15 pro max खरीद चुके हैं, जिसमें फराह खान, रितेश देशमुख और माधुरी दीक्षित समेत कई बडे़ स्टार्स का नाम शामिल है.
अब बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की बेगम और ग्लैमरस ब्यूटी गौरी खान ने भी iphone 15 pro max खरीद लिया है. गौरी खान ने आज 29 सितंबर को iphone 15 pro max खरीद अपनी एक सेल्फी ले इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही गौरी ने iphone 15 pro max के एक फीचर की तारीफ भी की है.