हैदराबाद:मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर के फेमस चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 में इस बार सुपरस्टार शाहरुख खान की स्टाइलिस्ट और ग्लैमरस वाइफ गौरी खान ने दस्तक दी. शो में गौरी खान ने बीते साल ड्रग्स में हुई बड़े बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है.
करण ने दिलाया मुश्किल वक्त याद
शो में करण ने गौरी को वो 30 दिनों का मुश्किल दौर याद दिलाया जब उनका बड़ा बेटा आर्यन खान मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में आम कैदियों संग दिन बिता रहा था. करण ने कहा, 'शाहरुख के लिए काफी मुश्किल समय था. कुछ दिनों पहले तक ना सिर्फ प्रोफेशनली, लेकिन पर्सनली भी जो कुछ हुआ वो काफी दुखभरा था. एक परिवार के तौर पर मैं समझता हूं कि यह सब इतना आसान नहीं है. मैं आपको एक मां के रूप में और शाहरुख को एक पिता के रूप में अच्छी तरह जानता हूं और हम एक परिवार ही हैं. मैं आपके बच्चों का गॉड पैरेंट भी हूं. लेकिन गौरी मैंने आपको इस दौरान काफी स्ट्ऱॉन्ग देखा, आपका क्या कहना है ऐसे मुश्किल दौर में खुद को संभालना वो भी जब परिवार पर मुसीबत आती है?