दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आर्यन खान की गिरफ्तारी पर पहली बार गौरी खान ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोलीं - कॉफी विद करण सीजन 7

कॉफी विद करण सीजन 7 शो में गौरी खान ने बीते साल ड्रग्स में हुई बड़े बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है.

Etv Bharatआर्यन खान
Etv Bharatआर्यन खान

By

Published : Sep 22, 2022, 11:22 AM IST

हैदराबाद:मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर के फेमस चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 में इस बार सुपरस्टार शाहरुख खान की स्टाइलिस्ट और ग्लैमरस वाइफ गौरी खान ने दस्तक दी. शो में गौरी खान ने बीते साल ड्रग्स में हुई बड़े बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है.

करण ने दिलाया मुश्किल वक्त याद

शो में करण ने गौरी को वो 30 दिनों का मुश्किल दौर याद दिलाया जब उनका बड़ा बेटा आर्यन खान मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में आम कैदियों संग दिन बिता रहा था. करण ने कहा, 'शाहरुख के लिए काफी मुश्किल समय था. कुछ दिनों पहले तक ना सिर्फ प्रोफेशनली, लेकिन पर्सनली भी जो कुछ हुआ वो काफी दुखभरा था. एक परिवार के तौर पर मैं समझता हूं कि यह सब इतना आसान नहीं है. मैं आपको एक मां के रूप में और शाहरुख को एक पिता के रूप में अच्छी तरह जानता हूं और हम एक परिवार ही हैं. मैं आपके बच्चों का गॉड पैरेंट भी हूं. लेकिन गौरी मैंने आपको इस दौरान काफी स्ट्ऱॉन्ग देखा, आपका क्या कहना है ऐसे मुश्किल दौर में खुद को संभालना वो भी जब परिवार पर मुसीबत आती है?

गिरफ्तारी पर गौरी का 'बयान'

करण की बातों को गौर से सुन गौरी ने जवाब दिया, 'मैं मानती हूं बतौर परिवार वो वक्त हमारे लिए कष्टदायक था, पेरेंट्स होने के नाते जो हम पर बीता वो सहने लायक नहीं था, लेकिन अब हम एक अच्छी जगह हैं, हमें सबका प्यार मिल रहा है, इस मुश्किल वक्त में अपने के साथ-साथ जिन्हें हम जानते तक नहीं उन्होंने भी हमारा निस्वार्थ साथ दिया, इस प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं धन्य हूं, इस मुश्किल दौर में जिसने हमारे लिए दुआएं की और साथ दिया मैं उनकी शुक्रगुजार हूं'.

ये भी पढ़ें : रजनीकांत की बेटी सौंदर्या का फैंस को धन्यवाद, पिता संग तस्वीर शेयर कर लिखा, life is a true blessing

ABOUT THE AUTHOR

...view details