दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Gauhar Khan ने अपने न्यू बोर्न बेबी का नाम किया अनाउंस, पति जैद दरबार और बेटे के साथ शेयर की क्यूट तस्वीरें - बॉलीवुड न्यूज

बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान ने 10 मई को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. हाल ही में उनका बेटा एक महीने का हुआ, इस अवसर पर एक्ट्रेस और उनके पति जैद दरबार ने अपने बेटे का नाम अनाउंस किया है.

Gauhar Khan announced her new born baby name
गौहर खान और जैद दरबार ने अपने new born baby का नाम किया अनाउंस

By

Published : Jun 10, 2023, 10:56 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अदाकारा गौहर खान और उनके पति जैद दरबार 10 मई को माता-पिता बने थे. हाल ही में उनका बेटा एक महिने का हो गया. इस अवसर पर उन्होंने अपने बेटे का नाम अनाउंस किया है. इसके साथ ही गौहर ने अपने बच्चे और पति के साथ काफी क्यूट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की.

गौहर और जैद ने अपने बेटे का रखा प्यारा सा नाम

गौहर खान और जैद दरबार ने 10 मई को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. नन्हे मंचकिन के जन्म के ठीक एक महीने बाद गौहर ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर कर न्यू बोर्न बेबी के नाम का खुलासा किया. इस कपल ने अपने बेटे का नाम 'जेहान' रखा है. इसके साथ ही गौहर ने कैप्शन लिखा, 'हमारा जेहान (Zehaan) माशाल्लाह, एक महीने पूरे होने पर हम अपने नन्हे बेबी के नाम का खुलासा कर रहे हैं. आपके प्यार के लिए आप सभी का थैंक्यू. उसे अपनी ब्लेसिंग्स दें, और हमें थोड़ी प्राइवेसी भी'.

पोस्ट में दोनों ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उन सभी प्यार के लिए धन्यवाद भी दिया. इसके अलावा इस कपल ने नन्हें जेहान की एक झलक भी अपने फैंस के साथ शेयर की जिससे फैंस में भी काफी उत्साह दिखा. और कमेंट सेक्शन को शुभकामनाओं से भर दिया. गौहर खान और जैद दरबार की शादी 25 दिसंबर, 2020 को हुई थी. कथित तौर पर दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details