मुंबई: दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीते 10 दिनों से देश के गोल्ड मेडलिस्ट रेस्लर्स कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप है. बीते बुधवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच हाथापाई के बाद मीडिया से बात करते-करते कॉमनवेल्थ गेम्स 2014, 2018 और 2022 की गोल्ड मेडललिस्ट विनेश फोगाट फूट-फूट कर रो पड़ीं. गुरुवार को बी-टाउन एक्ट्रेस गौहर खान ने ट्विटर पर महिला पहलवान का वीडियो साझा कर उनका समर्थन किया.
खबरों के मुताबिक, बुधवार को कुछ पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद यह बहस हिंसक रूप ले ली, जिसमें दो पहलवानों को चोटें आईं. विनेश और उनके साथी पहलवानों के नये वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए गौहर ने उनके लिए न्याय की मांग की, और लोगों से उनकी दुर्दशा सुनने की बात कही.
गौहर खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर विनेश फोगाट का वीडियो शेयर कर लिखा है, 'अगर इससे आपका दिल नहीं टूटता है, तो आप शायद एक निर्जीव चीज हैं. इन एथलीटों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है. उनके साथ मारपीट की जा रही है, दुख की बात है. वे न्याय के लिए लड़ रहे हैं, कृपया उनकी दुर्दशा सुनें. भारतीय पहलवानों का गौरव. '