मुंबई:मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया स्टार गैरी मेहिगन भारत दौरे पर हैं. उन्होंने बुधवार को हुमा कुरेशी से मुलाकात की. दोनों के मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया स्टार हुमा के गाल पर किस करने से पहले उनसे अनुमति मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एक पैपराजी ने मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया गैरी मेहिगन और हुमा कुरेशी का एक वीडियो शेयर किया है. गैरी अपने लोकप्रिय कॉनश कुकिंग मास्टरक्लास के लिए मुंबई में हैं. इस बीच उन्होंने समय निकाल कर हुमा कुरेशी से मुलाकात की. हुमा का अभिवादन करते हुए गैरी को कैमरे में कैद किया गया. उन्होंने हुमा से पूछा कि क्या वह उन्हें किस कर सकते है? जिस पर हुमा ने उन्हें 'हां' कहा. हुमा से इजाजत मिलने के बाद गैरी ने उसके गाल पर किस किया और उन्होंने पैपराजी के लिए पोज दिया.