दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग घर से की बप्पा की विदाई, फंक्शन में दिखा रोशन परिवार - Hrithik Roshan and Saba Azad

WATCH : ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर अपने घर से गणेश विसर्जन पूजा की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. इनमें एक्टर की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी दिख रही हैं.

Ganpati Bappa Morya
ऋतिक रोशन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 10:09 AM IST

Updated : Sep 23, 2023, 10:28 AM IST

हैदराबाद :बी-टाउन में इस वक्त गणेश चतुर्थी का खूब क्रेज है. एक के बाद एक स्टार मुंबई स्थित लालबागचा के राजा बप्पा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इसमें शाहरुख खान का नाम भी शामिल है. शाहरुख खान बीते दिन अपने बेटे अबराम खान संग लालबागचा के दर्शन करने पहुंचे थे. वहीं, कई स्टार्स जिसमें टीवी सेलेब्स भी शामिल हैं, सोशल मीडिया पर फैंस को अभी भी गणेश चतुर्थी की बधाई दे रहे हैं. वहीं, कई स्टार्स गणेश विसर्जन की झलक दिखा रहे हैं. अब इस कड़ी में बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो ऋतिक रोशन ने अपने घर में विराजमान किए बप्पा संग अपनी और पिता राकेश रोशन की तस्वीरें शेयर की हैं.

दरअसल, आज 23 सितंबर को रोशन परिवार ने अपने घर में ही बप्पा को विदाई दी. आज ऋतिक रोशन के घर गणेश विसर्जन में एक्टर की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी शामिल हुईं. ऋतिक रोशन ने जो तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, उसमें उनके पिता राकेश रौशन और मां पिंकी रोशन समेत उनकी बहनें भी दिख रही हैं. इसके अलावा एक वीडियो में ऋतिक रोशन अपनी बहन संग टब में पानी भरकर बप्पा की विदाई करते दिख रहे हैं.

ऋतिक रोशन को बेजे कल पैंट पर व्हाइट टी-शर्ट पर जिपर पहने देखा जा रहा है. ऋतिक ने कैप भी लगाई हुई है. वहीं, सबा को पीले रंग के चिकनकारी सूट में देखा जा रहा है.

घर से बप्पा विसर्जन की विदाई का पोस्ट करते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा है, गणपति बप्पा मोरया. बता दें, ऋतिक के इस पोस्ट पर उनके फैंस भी उन्हें खूब शुभकामनाएं दे रहे हैं.

ये भी पढे़ं : The 3 Roshans: एक फ्रेम में 'रोशन' परिवार की तीन पीढ़ियां, तस्वीर देख बोलीं ऋतिक रोशन की Ex- Wife सुजैन खान- Sweet Pic

Last Updated : Sep 23, 2023, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details