दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ganesh Chaturthi: 'King Khan' के घर हुआ 'बप्पा' का ग्रैंड वेलकम, भक्ति में डूबे दिखें ये सेलेब्स - तुषार कपूर

Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर 'जवान' स्टार शाहरुख खान ने अपने घर में भगवान गणपति का स्वागत किया है. सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर इस खास पल की तस्वीर भी साझा की है. वहीं, तुषार कपूर, सोनू सूद समेत अन्य अभिनेताओं ने भी सोशल मीडिया गणेश चतुर्थी की स्पेशल मोमेंट पोस्ट किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 8:16 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 8:41 PM IST

मुंबई: गणेश चतुर्थी भारत में एक बहुत पसंदीदा त्योहार है, खासकर मुंबई में. यहां घर-घर में भगवान गणेश का ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया जाता है. बॉलीवुड हस्तियां भी पारंपरिक तरीके से ग्लैमर का तड़का देते हुए इस त्योहार को मनाते हैं. बॉलीवुड के 'किंग खान', सोनू सूद और तुषार कपूर भी उन्हीं सितारों में से हैं, जो भगवान गणेश से आशीर्वाद मांगते हुए इस उत्सव को धूमधाम से मनाते हैं.

शाहरुख खान ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने घर से भगवान गणेश की मूर्ति की तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'घर में स्वागत है गणपति बप्पा जी. आपको और आपके परिवार को भगवान गणेश के अद्भुत दिन की शुभकामनाएं. भगवान गणेश हम सभी को खुशी, बुद्धि, अच्छा स्वास्थ्य और खाने के लिए ढेर सारे मोदक प्रदान करें.' तस्वीर में गणपति की एक बड़ी-सी मूर्ति को देखा जा सकता है.

गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद ने भी मंगलवार को अपने घर में गणपति की स्थापना की. इस शुभ अवसर को उन्होंने अपने फैंस संग साझा किया है. सोनू सूद ने अपनी गणपति स्थापनी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है, 'गणपति बप्पा मोरया'. एक्टर ने मंदिर को सफेद फूलों से सजा रखा है. इस मौके पर उन्होंने ब्लैक कलर का कुर्ता पहन रखा है, जिसमें वह हैंडसम लग रहे हैं. इस पोस्ट पर फैंस ने उन्हें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं.

शाहरुख खान और सोनू सूद के अलावा तुषार कपूर, टीवी एक्टर वत्सल सेठ, कुणाल केम्मु, शनाया कपूर समेत कई कलाकारों ने अपने परिवारों के साथ इंस्टाग्राम पर गणपति स्थापना की तस्वीरें शेयर की हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 19, 2023, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details