मुंबई:देशभर में गणेशोत्सव की धूम है. ऐसे में भला सेलेब्स कैसे पीछे रह सकते हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्म इंजस्ट्री के सितारे भी लगातार पूजन की तस्वीरें और पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सपरिवार घर पर गणेश चतुर्थी मनाई, जिसकी तस्वीरें स्नेहा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
Ganesh Chaturthi 2023 : अल्लू अर्जुन के घर पधारे गणपति बप्पा, 'पुष्पा' ने सपरिवार किया पूजन - गणेश चतुर्थी 2023 एक्टर्स पूजन
गणेश चतुर्थी 2023 को लेकर सितारों के बीच काफी धूम देखी जा रही है. इस बीच 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन के घर भी गणपति बप्पा पधार चुके हैं. एक्टर ने सपरिवार बप्पा का पूजन किया.
Published : Sep 19, 2023, 5:55 PM IST
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर तस्वीरें शेयर कर स्नेहा रेड्डी ने अपने घर के पूजन की झलक दिखाई. तस्वीरों में उनका पूरा परिवार ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आया. अल्लू ने पूजा के लिए सफेद कुर्ता और पायजामा चुना, जबकि उनकी पत्नी स्नेहा ने पिंक ब्लाउज के साथ फ्लोरल साड़ी में बेहद आकर्षक नजर आईं. अल्लू अर्जुन के दोनों बच्चे भी पूजा में एक्टिव नजर आए. बच्चों अरहा और अयान के साथ ही अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा भी बेहद सुंदर नजर आ रही हैं. शेयर्ड तस्वीर में सुपरस्टार के दोनों बच्चे गणेश भगवान के सामने हाथ जोड़कर बैठे नजर आए.
इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन एक बार फिर से 'पुष्पा' के सेकंड पार्ट 'पुष्पा 2: द रूल' में धमाल मचाते नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, फहद फासिल और प्रकाश राज भी नजर आएंगे. फिल्म तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी समेत कई भाषाओं में अगले साल 2024 में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी. इसके साथ ही सुपरस्टार त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ भी एक प्रोजेक्ट में नजर आएंगे.