हैदराबाद : Ganesh Chaturthi 2022:आज देशभर में गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जा रहा है. इस मौके पर चारों को गणपति बप्पा की धूम है और भक्त उनको अपने घर में विराजमान कर रहे हैं. इ कड़ी में बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने भी बप्पा को घर लेकर जाकर पूजा की तैयारी कर रही हैं. इस बीच गणपति बप्पा की एक मूर्ति वायरल हो रही है, जो सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा-द राइज' के एक्टर अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पाराज के स्टाइल में बनी हुई है. अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
व्हाइट कॉस्ट्यूम में पुष्पा स्टाइल में बप्पा
वायरल हो रही मूर्ति में गणपति बप्पा व्हाइट कॉस्ट्यू में हैं और पुष्पा राज स्टाइल में बैठे हुए हैं. मूर्तियों में अल्लू अर्जुन वाला हाथ का सिगनेचर स्टाइल दिया गया है. अल्लू इसी स्टाइल में फिल्म में बोलते हुए दिखते हैं..मैं झुकेगा नहीं...'
यूजर्स के कमेंट्स
अब इन वायरल मूर्तियों पर यूजर्स के कमेंट्स भी आना शुरु हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि वो भगवान गणेश हैं और हम सभी उन्हें ऐसा ही मानते है लेकिन इस तरह का काम नहीं करना चाहिए क्योंकि वो भगवान है. आप अल्लू अर्जुन के फैन तो इसे अपने तक ही रखे.