दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ganesh Chaturthi 2022, पुष्पा स्टाइल में बप्पा की मूर्ति वायरल, फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स - अल्लू अर्जुन

गणपति बप्पा की एक मूर्ति वायरल हो रही है, जो सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा-द राइज' के एक्टर अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पाराज के स्टाइल में बनी हुई है. अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Etv Bharat Ganesh Chaturthi 2022
Etv BharatGanesh Chaturthi 2022

By

Published : Aug 31, 2022, 10:00 AM IST

हैदराबाद : Ganesh Chaturthi 2022:आज देशभर में गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जा रहा है. इस मौके पर चारों को गणपति बप्पा की धूम है और भक्त उनको अपने घर में विराजमान कर रहे हैं. इ कड़ी में बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने भी बप्पा को घर लेकर जाकर पूजा की तैयारी कर रही हैं. इस बीच गणपति बप्पा की एक मूर्ति वायरल हो रही है, जो सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा-द राइज' के एक्टर अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पाराज के स्टाइल में बनी हुई है. अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

व्हाइट कॉस्ट्यूम में पुष्पा स्टाइल में बप्पा

वायरल हो रही मूर्ति में गणपति बप्पा व्हाइट कॉस्ट्यू में हैं और पुष्पा राज स्टाइल में बैठे हुए हैं. मूर्तियों में अल्लू अर्जुन वाला हाथ का सिगनेचर स्टाइल दिया गया है. अल्लू इसी स्टाइल में फिल्म में बोलते हुए दिखते हैं..मैं झुकेगा नहीं...'

यूजर्स के कमेंट्स

अब इन वायरल मूर्तियों पर यूजर्स के कमेंट्स भी आना शुरु हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि वो भगवान गणेश हैं और हम सभी उन्हें ऐसा ही मानते है लेकिन इस तरह का काम नहीं करना चाहिए क्योंकि वो भगवान है. आप अल्लू अर्जुन के फैन तो इसे अपने तक ही रखे.

एक अन्य यूजर ने भी गुस्सा होते हुए लिखा, 'ये क्या बकवास है, मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकता, मैं जानता हूं कि आप अल्लू अर्जुन के प्रशंसक हैं लेकिन आप भगवान गणेश का मजाक उड़ा रहे हैं'. हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो गणपति बप्पा का यह रूप पसंद कर रहे हैं.

'पुष्पा' ने मचा दी थी तबाही

बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा दिसंबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म तेलुगू के साथ-साथ हिंदी वर्जन में भी रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म के डायलॉग के साथ-साथ फिल्म के गानों ने भी दुनियाभर में सुर्खियां बंटोरी थी.

बता दें, अब इस फिल्म के पार्ट 2 'पुष्पा-द रूल' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. यह फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं :Ganesh Chaturthi 2022, इस टीवी एक्टर ने गणेश चतुर्थी के लिए अपने हाथ से बनाई बप्पा की इको फ्रेंडली मूर्ति, देखें तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details