मुंबई :फिल्म 'गंदी बात' फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने गुपचुप निकाह कर लिया है. एक्ट्रेस लंबे समय से लाइमलाइट से दूर थी और अब अचानक निकाह की खबर से सोशल मीडिया पर छा गई हैं. गहना के अचानक निकाह करने की खबर से उनके फैंस के बीच हड़कंप मच गया है. गहना ने एक्टर फैजान अंसारी से निकाह किया है. सोशल मीडिया पर गहना की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में गहना और फैजान निकाह करते दिख रहे हैं. गहना निकाह के दौरान लाल जोड़े में बैठी हैं तो वहीं फैजान अंसानी ने काले रंग का बंद गला कोट पहना हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक कपल ने अपने निकाह की पुष्टि नहीं की है. वायरल हो रहीं तस्वीरों में देखा जा रहा है कि गहना और फैजान निकाह नामा पर साइन कर रहे हैं. दोनों के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें कपल शादी के जोड़े में दिख रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गहना ने धर्म बदलकर फैजान से निकाह किया है और मुस्लिम धर्म कबूल कर लिया है.
कौन हैं गहना वशिष्ठ ?