मुंबई: राजकुमार संतोषी की अपकमिंग फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में दो विचारधारों को खुलकर दिखाया गया है. फिल्म का ट्रेलर भारत के विभाजन के बाद हुए दंगों के इर्द-गिर्द घूमता दिखाया गया है. वहीं, इस फिल्म की टक्कर सुर्खियों में छा रही फिल्म 'पठान' से होगी. 'गांधी गोडसे एक युद्ध' के निर्देशक राजकुमार संतोषी ने अपनी की टक्कर के बारे में जिक्र किया है.
अपनी फिल्म के लॉन्च इंवेट में निर्देशक राजकुमार संतोषी ने फिल्म 'पठान' के बीच टकराव के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमारी फिल्म जिस तरह के विषय में रूचि लेती है, जिस तरह की फिल्म देखना पसंद करते हैं, वह बहुत अलग है. दोनों अपनी तरह की फिल्म है. शाहरुख खान बहुत हार्डवर्किंग एक्टर हैं. उन्हें मैं कई सालों से जानता हूं. वो बहुत अच्छे इंसान हैं. वो अपनी फिल्म में बहुत एफर्ट लगाते हैं. मैंने उन्हें उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दी है.
यश राज फिल्म्स बहुत सम्माननीय बैनर है. वह बहुत एम्बीशियस प्रोजेक्ट के साथ आता है. उनका अपना अलग फैन बेस है, जो उन्हें फॉलो करता है. हमारी फिल्म बहुत अलग है. जो लोग ऐसे कॉन्टेंट को पसंद करते हैं, वो हमारी फिल्म देखने आएंगे. हमारी फिल्म में नाच-गाना नहीं है. ये बहुत अलग तरह की फिल्म है. मैं बॉक्स ऑफिस क्लैश के बारे में नहीं सोचता हूं. दोनों ही फिल्में बिल्कुल अलग हैं. मैं इस बात की कोई चिंता नहीं कर रहा कि हम किसके सामने हैं. मैं बस अपनी फिल्म पर फोकस कर रहा हूं. अर्जुन की नजर हमेशा मछली की आंख पर रहती है. मुझे अभी याद आया कि पठान भी तभी आ रही है.'
फिल्म 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' का ट्रेलर