मुंबई : विकास बहल की निर्देशित फिल्म गणपथ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. वहीं, आज ,सोमवार को मेकर्स फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज करेंगे. ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म के लीड एक्टर टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया है. दोनों स्टार अगल-अलग एयरपोर्ट पर पहुंचे थे.
एक पैपराजी ने टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन का वीडियो शेयर पोस्ट किया है. एक वीडियो टाइगर श्रॉफ को अपनी कार से उतरते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने अपनी जर्नी के लिए ऑल ब्लैक आउटफिट को चुना है, जो कि काफी कंफर्टेबल हैं. गले में रूद्राक्ष का माला और आंखों पर ब्लैक सनग्लासेस चढ़ाए टाइगर काफी डैपर लग रहे हैं. एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले उन्होंने पैपराजी को पोज दिए.