दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ganapath Trailer: 'गणपथ' के ट्रेलर की तैयारी में कृति सेनन-टाइगर श्रॉफ, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई 'हीरोपंती' की जोड़ी - टाइगर श्रॉफ

Ganapath Trailer: गणपथ का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है. ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म के लीड एक्टर टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 11:48 AM IST

मुंबई : विकास बहल की निर्देशित फिल्म गणपथ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. वहीं, आज ,सोमवार को मेकर्स फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज करेंगे. ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म के लीड एक्टर टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया है. दोनों स्टार अगल-अलग एयरपोर्ट पर पहुंचे थे.

एक पैपराजी ने टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन का वीडियो शेयर पोस्ट किया है. एक वीडियो टाइगर श्रॉफ को अपनी कार से उतरते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने अपनी जर्नी के लिए ऑल ब्लैक आउटफिट को चुना है, जो कि काफी कंफर्टेबल हैं. गले में रूद्राक्ष का माला और आंखों पर ब्लैक सनग्लासेस चढ़ाए टाइगर काफी डैपर लग रहे हैं. एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले उन्होंने पैपराजी को पोज दिए.

वहीं दूसरी कृति सेनन की बात करें तो आदिपुरुष की 'जानकी' ब्लू डेनिम पर ब्लैक जैकेट और मैचिंग बूट पहनी हुई नजर आई. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ रखा था. लाइट मेकअप, गोल्डन इयररिंग्स और ब्लैक सनग्लासेस से एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया था. कृति के इस लुक पर फैंस ने खूब प्यार लूटाया है.

आज यानी कि 9 अक्टूबर को टाइगर और कृति सेनन स्टारर फिल्म गणपथ का ट्रेलर जारी होने वाला है. इस फिल्म दोनों स्टार के साथ बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. यह फिल्म दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details