हैदराबाद : टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन स्टारर अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न' के टीजर का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज है. फिल्म गणपथ का ट्रेलर आज 9 अक्टूबर को रिलीज हो गया है. इससे पहले बीती 29 सितंबर को 12.20 बजे फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था. गणपथ का ट्रेलर देखने के बाद यकीनन फैंस के लिए फिल्म का इंतजार करना मुश्किल हो जाएगा.
एक्शन-इमोशंस से भरपूर है ट्रेलर
2.28 मिनट के ट्रेलर में टाइगर के एक्शन को दो रूप देखने को मिल रहे हैं. वहीं, कृति सेनन ने भी बता दिया है कि वह एक्शन फिल्मों के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ट्रेलर में कृति के किलर एक्शन फैंस को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. यह एक फाइट एक्शन फिल्म है, जिसमें टाइगर का गुड्डू से सफर शुरू होता है और वो एक्शन मोड में गणपथ बन इसे खत्म करते हैं.
कैसा था टीजर ?
गणपथ का 1.45 मिनट का टीजर देखते ही बन रहा था.0 इसकी कहानी 2070 एडी में जाकर शुरू हो रही है और अगले ही सीन में इंसानों के बीच मशीनीकरण और फिर उसके बीच युद्ध देखा जा रहा है. टीजर से पता चलता है कि यह फिल्म समय से बहुत आगे की फिल्म है. टीजर में कृति सेनन को भी एक्शन करते देखा जा रहा है और एक सीन में अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपनी फ्लॉप फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' वाले लुक में दिख रहे हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
अब गणपथ का टीजर 29 सितंबर, 2023 को आ गया है तो बता दें, इस दशहरा, 20 अक्टूबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म का नया पोस्टर छोड़ा गया था. न्यू पोस्टर में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन को पोज देते हुए देखा गया था. विकास बहल ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. 'गणपथ- ए हीरो इज बॉर्न' एक शानदार हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है.
वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज के लिए तैयार खड़ी है. 'गणपथ' के अलावा, टाइगर अक्षय कुमार के साथ अपकमिंग एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में भी नजर आएंगे.
अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित यह फिल्म ईद 2024 के मौके पर रिलीज होगी. वहीं दूसरी ओर कृति बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान, तब्बू और पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ संग 'द क्रू' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा कृति दिग्गज अभिनेत्री काजोल संग 'दो पत्ती' भी दिखेंगी.