दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ganapath New Poster OUT: 'जब बप्पा का है उस पर हाथ...', विलेन को चित करने के लिए 'गणपथ' तैयार - Ganapath Rise Of The Hero

Ganapath: टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की आने वाली फिल्म 'गणपथ- राइज ऑफ द हीरो' से सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. गणेश चतुर्थी के मौके पर मेकर्स ने फिल्म से टाइगर का नया पोस्टर जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 3:18 PM IST

Updated : Sep 18, 2023, 3:44 PM IST

मुंबई: देश में जैसे ही गणेश चतुर्थी की लिए तैयार हो रही है, वैसे ही फिल्म इंडस्ट्री में आने वाली फिल्मों की रिलीज की भी तैयारी चल रही हैं. गणेश चतुर्थी के मौके पर 'गणपथ- राइज ऑफ द हीरो' के मेकर्स ने फिल्म के लीड हीरो टाइगर श्रॉफ का धांसू पोस्टर जारी किया है. टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और महान अमिताभ बच्चन स्टारर यह पैन इंडिया मास एंटरटेनर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है.

टाइगर श्रॉफ ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'गणपथ- राइज ऑफ द हीरो' से अपना नया पोस्टर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'उसको कोई क्या रोकेगा, जब बप्पा का है उस पर हाथ, आ रहा है गणपथ करने एक नई दुनिया की शुरुआत. गणपथ इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में.' पोस्टर में टाइगर श्रॉफ दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. अपने बायें हाथ में लाल पट्टी, जिसमें आग लगी हुई है, लपेटते हुए टाइगर ने धांसू लुक दिया है. इतना ही एक्टर का मसल देख फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. उनका ये लुक ऐसा लग रहा है, जैसे वे किसी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

फिल्म से टाइगर का पोस्टर आउट होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. वहीं, टाइगर के इस रिवेंज वाले लुक की तारीफ हर कोई कर रहा है. पोस्ट पर कमेंट कर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने कमेंट कर लिखा है, 'कड़क'. वहीं, टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने कमेंट कर अपने बेटे की तारीफ की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है बहुत बढ़िया. आयशा ने कमेंट सेक्शन में इमोजीज भी छोड़े हैं. अन्य फैंस ने ही एक्टर के लुक की तारीफ करते हुए कमेंट सेक्शन में लाल दिल और फायर इमोजीज छोड़े हैं. टाइगर की यह फिल्म अगले महीने दशहरा के मौके पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 18, 2023, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details