मुंबई: देश में जैसे ही गणेश चतुर्थी की लिए तैयार हो रही है, वैसे ही फिल्म इंडस्ट्री में आने वाली फिल्मों की रिलीज की भी तैयारी चल रही हैं. गणेश चतुर्थी के मौके पर 'गणपथ- राइज ऑफ द हीरो' के मेकर्स ने फिल्म के लीड हीरो टाइगर श्रॉफ का धांसू पोस्टर जारी किया है. टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और महान अमिताभ बच्चन स्टारर यह पैन इंडिया मास एंटरटेनर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है.
टाइगर श्रॉफ ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'गणपथ- राइज ऑफ द हीरो' से अपना नया पोस्टर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'उसको कोई क्या रोकेगा, जब बप्पा का है उस पर हाथ, आ रहा है गणपथ करने एक नई दुनिया की शुरुआत. गणपथ इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में.' पोस्टर में टाइगर श्रॉफ दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. अपने बायें हाथ में लाल पट्टी, जिसमें आग लगी हुई है, लपेटते हुए टाइगर ने धांसू लुक दिया है. इतना ही एक्टर का मसल देख फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. उनका ये लुक ऐसा लग रहा है, जैसे वे किसी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.